इन दिनों कंगना रणौत अपनी फिल्मों से ज्यादा विवादों को लेकर चर्चा में रहती हैं। उनपर कई केस दर्ज हैं। सोशल मीडिया पर टिप्पणी के मामले में अब कंगना रणौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इस याचिका में केस को मुंबई से हिमाचल प्रदेश ट्रांसफर करने की मांग की गई है।
दरअसल कंगना रणौत पर आरोप है कि उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए देश में लगातार नफरत और देशद्रोह फैलाने की कोशिश की है। उनके ट्वीट्स देश को विभाजित करने वाले हैं।
वहीं दूसरी ओर कर्नाटक उच्च न्यायालय ने कंगना की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (JMFC) ने पुलिस को कंगना के किसान बिल पर किए गए ट्वीट को लेकर एफआईआर के निर्देश दिए थे। अब कर्नाटक उच्च न्यायालय ने उनके खिलाफ शुरू की गई कार्यवाही को रोकने से इंकार कर दिया है।
कंगना ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट किया कि ‘एक और दिन एक और एफआईआर, कल जावेद चाचा ने महाराष्ट्र सरकार की मदद से मेरे खिलाफ वारंट जारी करवाया और अब किसान बिल को समर्थन देने के लिए एक एफआईआर। मतलब जो लोग इस बिल के बारे में झूठ फैलाते हैं किसानों की मौत के कारण दंगे होते हैं, उनको कुछ नहीं होता। धन्यवाद।’