advertisement
Uncategorized

राजनांदगांव : लॉक डाउन मे युट्युब से सिखा था चोरी का तरीका : शहर के सूने मकानों में दरवाजा को गैस-फायरगन से जलाकर चोरी करने वाला शातिर चोर एवं सोना चांदी खपाने वाला सोनार का पर्दाफास

पुलिस ने 11 चोरी के मामले का किया गया खुलासा

शातिर चोर के साथ पकड़ा गया चोरी का सोना/चांदी खरीदने वाला सोनार

आरोपी द्वारा चोरी किये गये सोने का जेवरात व सोने का डल्ला 156 ग्राम कीमती 10,50,000/- रूपये एवं 01 किलो चांदी का अलग तुकड़ा व डल्ला एवं चांदी के जेवरात कीमती 1,80,000/- रूपये तथा नगदी रकम 1,50,000/- रूपये, साथ ही इलेक्ट्रानिक सामान व स्कूटी जुमला कीमती 2,00,000/- रूपये जुमला 14,00,000/- (चौदह लाख रूपये) को जप्त किया।

सूने मकानो में फायरगन से दरवाजा जला कर एवं ताला तोड़कर घटना को देता था अंजाम।

 दो दिन लगातार क्षेत्र के 100 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा को खंगाला गया।

 चोरी की वारदात करने वाले चोर को पुलिस चौकी चिखली एवं थाना बसंतपुर के मामले में किया गया गिरफ्तार।

 चोर द्वारा घटना मे प्रयुक्त औजार प्लास, पाना, पेचकश, गैस सिलेण्डर, फायरगन, कटर, सब्बल, हथौड़ी जप्त।

 आरोपी वर्ष 2022 से लगातार कर रहा था चोरी, घटना को अंजाम देने के बाद घटना स्थल से कुछ दूर पैदल जाने के बाद अपना सर्ट बदल लेता था एवं पूर्व से छुपाकर रखे दोपहिया वाहन से शहर के विभिनन गली मोहल्लों में घूमते-घूमते और सी.सी.टी.व्ही. से अपना पहचान छुपाते हुए अपने घर जाता था चोर।

आरोपीः-
(1) राजू माईकल पिता माइकल एलेक्स, उम्र 48 साल, साकिन ग्राम कोल्लम कन्नल नाल्लुर, थाना व जिला कोल्लम केरल, हाल जीवन कालोनी, थाना बसंतपुर, जिला राजनांदगांव (छ.ग.)
(2) संतोष सोनी उर्फ बाबू पिता व्ही.राम सोनी उम्र 42 साल साकिन ब्राम्हणपारा, वार्ड नं. 33, थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ.ग.)

राजनांदगांव। प्रकरण में प्रार्थी कन्हैया लाल यादव, निवासी दीनदयालनगर चिखली, पुलिस चाकी चिखली द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14.03.25 को सुबह 06ः50 बजे घर में ताला लगाकर सपरिवार अपने पैतृक ग्राम सिरपुर होली मनाने गया था। दिनांक 15.03.25 को सुबह घर आया तो देखा कोई अज्ञात चोर रात्रि में ताला तोड़कर घर में घुसकर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात व नगदी रकम को चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, मामला गंभीर होने से वरिष्ठ अधिकारियो को सूचित किया गया जिसपर पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहूल देव शर्मा के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में पुलिस चौकी चिखली एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित किया गया। घटना स्थल का डाग स्कॉट व फींगर प्रिंट एक्सपर्ट से सर्च कराया गया। क्षेत्र में चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिये अज्ञात चोर व चोरी गये संपत्ति की पतासाजी दौरान तकनीकी सहयोग लेते हुए 100 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरों को खंघाला गया जिसमें अज्ञात चोर का लगातार सीसीटीव्ही के माध्यम से पीछा करते हुए के हुलिया के मुताबिक आरोपी को उसके जीवन कालोनी के एपार्टमेंट में जहां वह किराये के मकान में रहता था घेराबंदी की गई, पुलिस को देख कर आरोपी अपने छत पर चढ़ कर छुप गया था काफी मसक्कत एवं तलाश के बाद आरोपी राजू माईकल पिता माइकल एलेक्स को सायबर सेल एवं पुलिस चौकी चिखली की टीम द्वारा पकड़ गया। आरोपी राजू माईकल पिता माइकल एलेक्स, उम्र 48 साल, साकिन ग्राम कोल्लम कन्नल नाल्लुर थाना कोल्लम जिला कोल्लम केरल हाल जीवन कालोनी बसंतपुर जिला राजनांदगांव (छ.ग.) का रहने वाला है जो पुछताछ करने पर पहले घटना के संबंध में गोलमोल जवाब दिया फिर हिकमत अमली से तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुछताछ किये तब आरोपी द्वारा लॉकडाउन मे चोरी करने का तरिका युट्युब से सिख कर वर्ष 2022 से लगातार सुने मकानों में चोरी करना स्वीकार कर चोरी किये सोने चांदी का जेवरो को राजनांदगांव के ब्राम्हणपारा मे रहने वाले संतोष उर्फ बाबू सोनी के पास 50 प्रतिशत हिस्सेदारी मे बेचता था।
आरोपी राजू माईकल ने बताया कि दिनांक 14.03.2025 को चिखली दीनदयाल नगर स्थित मकान से किये गये सोने चांदी के जेवर को संतोष उर्फ बाबू सोनी ने उसे बिक्री रकम 2,00,000/- (दो लाख रूपये) दिया था जिससे वो 03 स्मार्ट फौन, लैपटाप, टीव्ही व घरेलू सामान लेने मे खर्च किया है तथा चांदी का दो पायल, करधन, चांदी का सिक्का 03 नग आलमारी मे रखा है एवं वर्ष 2022 से कुल चोरी किये गये सोने चांदी के जेवरो का बचत बिक्री रकम में से कुल 1,50,000/- रूपये एवं चोरी मे प्रयुक्त औजार प्लास, पाना, पेचकश, गैस सिलेण्डर, फायरगन, कटर, सब्बल, हथौड़ी को उसके बताये अनुसार चिखली पुलिस द्वारा जप्त किया गया। आरोपी के मेमोरेण्डम कथन के आधार पर संतोष सोनी उर्फ बाबू पिता व्ही.राम सोनी उम्र 42 साल साकिन ब्राम्हणपारा वार्ड नं. 33 थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव को पुछताछ किया गया जो आरोपी राजू माइकल द्वारा बताये अनुसार चोरी का सोने चांदी का जेवरो को खरिदना स्वीकार कर सोने चांदी को जेवर को गला कर कुछ छोटे मोटे सोने चांदी का आभुषण बनाकर बेच दिया है। आरोपी के कब्जे से सोना का जेवरात व सोने का डल्ला 156 ग्राम कीमती 10,50,000/- रूपये एवं 01 किलो चांदी का अलग अलग तुकड़ा डल्ला एवं चांदी का जेवरात कीमती 1,80,000/- रूपये तथा नगदी रकम 1,50,000/- रूपये, साथ ही इलेक्ट्रानिक सामान- टी.व्ही., लेपटॉप, बूफर, मोबाईल फोन 03 नग व स्कूटी जुमला कीमती 2,00,000/- रूपये जुमला 14,00,000/- (चौदह लाख रूपये) को पेश करने पर जप्त कर पुलिस चौकी चिखली में शुन्य में अपराध पंजीबद्ध कर थाना कोतवाली में नम्बरी अपराध क्रमांक 125/2025 धारा 331 (4), 305 (ए) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी चिखली निरीक्षक श्री उमेश बघेल, प्रभारी सायबर सेल श्री विनय पम्मार, थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक श्री एमन साहू, सायबर सेल से सउनि द्वारिका प्रसाद लाउत्रे, प्र.आर. बसंत राव, आरक्षक अवध किशोर साहू, मनीष वर्मा, प्रख्यात जैन, परिवेश वर्मा, हेमंत साहू आदित्य सिंह, महिला आरक्षक पार्वती कंवर, पुलिस चौकी चिखली से प्र.आर. सुरेन्द्र रामटेके, समारूराम सर्पा, अरूण नेताम, म.प्र0आर0 वंदना पटले, आर. मनोज जैन, आदित्य सोलंकी, सुनील बैरागी, उमाशंकर लाहुरिया, मिर्जा असलम बेग, सिन्धु सिन्हा, किशोर मार्बल, अभिषेक बघेल, तामेश्वर भुआर्य, मोरध्वज देशलहरे का महत्वपूर्ण भूमिका व सराहनीय योगदान रहा है।

तरीका ये वारदात –
चोर राजू माईकल ज्यादातर त्यौहारों की छुट्टी में जो घर छोड़ कर जाते हैं ऐसे सूने मकान की तलाश में रहता था वह दिन के समय शहर के मोहलों में घुम-घुम कर रैकी करता था और देखता था कि किस घर में बाहर से दरवाजा में ताला लगा है उसके बाद रात्रि को पूरी तैयार कर अपने साथ बैग में चोरी करने का औजार और कपड़ा लेकर दोपहिया वाहन से निकलता था जो रैकी किये स्थान का पूनः रैकी करता था और सूनसान मकान जिसमें सुबह से ताला लगा हुआ था और अब भी ताला लगा है उसे टारगेट करता था और अपने दोपहिया वाहन को घटना स्थल से कुछ दूर में छोड़कर पैदल घटना स्थल में आता था और मकान के बाउण्ड्री वाल को कूद कर प्रवेश करता था उसके बाद घर का ताला आसानी से टूटने पर उसे तोड़ता था नहीं तो उसके पास रखे गैस सिलेण्डर और फायरगन के माध्यम से दरवाजा के लकड़ी को जलाता था फिर उसे तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर घर के अंदर रखे आलमारी, दिवान, पेटी आदि को खोल कर व उसमें लगे ताले को तोड़कर सोने चांदी के जेवरात और नगदी रकम को चोरी कर बैग में भरकर घर से पैदल निकलता था और अपने दोपहिया वाहन के पास जाकर कुछ देर रूक कर विभिन्न गली मोहल्लों से होते हुए 03-04 घण्टा घुमने के बाद अपने घर पहुंचता था इस प्रकार वह चोरी की घटना को अंजाम देता था।

अपीलः-
घर से बाहर जाये तोे अपने किसी परिचित को घर पर रहने बोले। स्थानीय पुलिस को सूचित करें।
सीसीटीवी कैमरा घर पर एवं परिसर में लगावें।

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button