– सीएम डेश बोर्ड में विभागीय जानकारी अपडेट करने के दिए निर्देश
– हर व्यक्ति का होना चाहिए आयुष्मान कार्ड
– छुटे हुए व्यक्तियों का चिन्हांकन करते हुए आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए निर्देश
– सभी अधिकारियों ने फाइलेरिया की गंभीर बीमारी से बचाव के लिए किया दवाई का सेवन
– डीएमएफ मद अंतर्गत लोकहित में परिणाम मूलक प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए कहा
– भू-अर्जन के प्रकरणों में अवार्ड पारित होने के बाद रिकार्ड दुरूस्त करने के दिए निर्देश
– साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न
राजनांदगांव । कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि जिले में शासन की योजनाओं का बेहतरीन क्रियान्वयन करने के लिए सभी अधिकारी उत्कृष्ट कार्य करें। शासन की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक जनसामान्य तक पहुंच सकें, इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव जिला साधन संपन्न है तथा यहां बारहमासी रोड है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समाज के अंतिम व्यक्ति तक जनमानस को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिले यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सीएम डेश बोर्ड में आयुष्मान कार्ड, कृषि, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी, महतारी वंदन योजना, राजस्व प्रकरण, स्वामित्व योजना एवं अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी अपडेट करें तथा समेकित तरीके से गुणवत्तापूर्ण कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि सीएम डैश बोर्ड में अपनी उपलब्धियां अद्यतन करें तथा मानिटरिंग करते हुए विभाग अपनी स्थिति का आंकलन करते हुए लक्ष्य की पूर्ति करें। जिन क्षेत्रों में अपेक्षित सुधार की आवश्यकता है, वहां ध्यान देते हुए कार्य करें। आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में शीघ्रता लाएं। इसके लिए स्टाफ, पंचायतों में सक्रिय व्यक्तियों तथा युवोदय के वालेन्टीयर्स को प्रशिक्षण प्रदान करें। आयुष्मान कार्ड हर व्यक्ति का होना चाहिए तथा बीमार होने की स्थिति में इसका अधिक से अधिक उपयोग होना चाहिए। उन्होंने हर ग्राम पंचायतों में छुटे हुए व्यक्तियों का चिन्हांकन करते हुए आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्ति आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड एवं शासन की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ लेने से वंचित नहीं रहे। उन्होंने भौतिक एवं वित्तीय प्रगति के संबंध में कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान उपार्जन केन्द्रों से 31 मार्च तक धान का उठाव करने के निर्देश जिला विपणन अधिकारी एवं खाद्य अधिकारी को दिए। उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से धान का उठाव करने कहा। उक्त बातें कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्तााहिक समय-सीमा की बैठक में कही।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत फाईलेरिया की गंभीर बीमारी से बचाव के लिए सभी अधिकारियों को फाइलेरिया की दवाई खाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सभी ने फाइलेरिया की दवाई का सेवन किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण, स्वच्छता, प्रधानमंत्री आवास योजना, कृषि संबंधित परामर्श, बाल विवाह, साइबर क्राईम, नशा बंदी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जनजागरूकता के लिए कार्य करने के लिए कहा। कलेक्टर ने डीएमएफ मद अंतर्गत जनहित से जुड़े मुद्दों पर सभी विभागों को प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव लोकहित में परिणाम मूलक होना चाहिए, जिससे लोगों की आजीविका के लिए रोजगार मूलक कार्य हो तथा उनके जीवन स्तर में उन्नयन होना चाहिए। उन्होंने सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, आहता निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डीएमएफ मद अंतर्गत पेयजल व्यवस्था हेतु पाईप लाईन भी दे सकते हैं। हाट बाजार एवं साप्ताहिक बाजार में पेयजल, प्रकाश, शौचालय एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए प्रस्ताव दे सकते हैं। बारिश के पानी को रोकने के लिए तथा जल स्तर को बढ़ाने की दिशा में सशक्त प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि जिले में लगभग 42 हजार बोरवेल चलने के कारण वाटर रिचार्ज नहीं हो पा रहा है, इस समस्या का प्राथमिकता से समाधान करना होगा। उन्होंने दूरस्थ क्षेत्रों में लो वोल्टेज समस्या के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने पुल निर्माण के लिए प्रक्रिया को सरल करते हुए एनओसी देने तथा दस्तावेज प्रदान करने के कार्य को शीघ्रता से करने के लिए कहा। उन्होंने भू-अर्जन के प्रकरणों में अवार्ड पारित होने के बाद रिकार्ड दुरूस्त करने के लिए कहा। जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने कहा कि आयुष्मान कार्ड के निर्माण तथा राशन कार्ड व पेंशन तथा छूटे हुए व्यक्तियों का चिन्हांकन करने के लिए सचिव की भी ड्यूटी लगाएं तथा इस कार्य को सभी समन्वित तरीके से करें। बैठक में अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर शीतल बंसल, एसडीएम राजनांदगांव खेमलाल वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।