advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : शहर में फिर से टैंकर का दौर शुरू रोजाना 80 से 90 ट्रीप की सप्लाई

राजनांदगांव. घर-घर में नलों से पानी देने अमृत मिशन के तहत 210 करोड़ खर्च करने के बाद भी शहर में पानी की समस्या और गंभीर हो रही है। पानी सप्लाई के लिए फिर से टैंकर का दौर शुरू हो गया है। मोहारा एनीकट में पर्याप्त जल भराव नहीं होने से नलों में एक टाइम ही पानी दिया जा रहा है। ऐसे में उपरी वार्डों के नलों में पानी नहीं पहुंचने से टैंकरों के माध्यम से पानी पहुंचा रहे हैं। निगम के जल विभाग के अनुसार वर्तमान में शहर में टैंकरों के माध्यम से 80 से 90 ट्रीप पानी सप्लाई हो रही है। जबकि पिछले गर्मी में रोजाना 20 से 25 ट्रीप ही पानी टैंकरों से सप्लाई की जाती थी।

मोहारा एनीकट में सिल्ट जमा होने से पर्याप्त मात्रा में जल भराव नहीं हो रहा है। गर्मी की आहट के साथ पखवाड़ा भर पहले एनीकट में पानी नहीं होने से जल संसाधन विभाग के माध्यम से मोंगरा बैराज से पानी छोड़ा गया था। बावजूद इसके मोहारा एनीकट में पर्याप्त पानी नहीं पहुंचा है। ऐसे में निगम प्रशासन द्वारा शहर में एक टाइम ही नलों में पानी दिया जा रहा है। एक टाइम नल खुलने से शहरवासियों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है।

शहर के लखोली, जनता कॉलोनी, प्रधानमंत्री आवास रेवाडीह, प्रधानमंत्री आवास पेंड्री, प्रधानमंत्री आवास मोहारा, शंकरपुर, नया व पुराना ढाबा, हल्दी, रेवाडीह, शिक्षक नगर लखोली, गौरी नगर, स्टेशन पारा सहित अन्य जगहों में नलों से पानी नहीं आने से टैंकरों के माध्यम से सप्लाई की जा रही है। इन क्षेत्रों में माहभर पहले नलों से पानी मिलता था। लेकिन नलों में पानी नहीं आ रहा है। लोगों ने बताया कि टैंकरों के समय पर नहीं पहुंचने से उन्हें पानी के लिए कामकाज छोड़ना पड़ता है। बदहाल पेयजल व्यवस्था को लेकर शहरवासियों में काफी आक्रोश है।

रोजाना 150 लीटर डीजल की खपत

निगम से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में समस्याग्रस्त वार्डों में 10 टैंकरों के माध्यम से लगभग 80 से 90 ट्रीप पानी की सप्लाई हो रही है। इन टैंकरों में रोजाना 140 से 150 लीटर डीजल की खपत हो रही है। डीजल की कीमत 97 रुपए प्रति लीटर है। ऐसे में प्रतिदिन करीब 140 से 150 लीटर डीजल पानी के लिए खपत हो रही है। महीने का हिसाब लगाने पर यह करीब 5 से 6 लाख रुपए तक पहुंच रहा है। एक तरफ निगम की माली हालत खराब है और कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिलता। वहीं दूसरी तरफ बदहाल व्यवस्था की वजह से नलों में पानी नहीं आने से टैंकरों में बेवजह खर्च किया जा रहा है।

एक दिन की आड़ में दोनों टाइम पानी देंगे

शहर में पानी की समस्या दूर करने की दिशा में हर संभव प्रयास जारी है। मोंगरा बैराज से पानी मोहारा एनीकट में पहुंच रहा है। शहरवासियों को अब अल्टरनेट नलों से पानी दिया जाएगा। जिसमें एक दिन दोनों समय व दूसरे दिन एक टाइम पर पानी दिया जाएगा। मंगलवार को दो बार पानी सप्लाई होगी।

Ro No. 13121/ 6 Ro No. 13119/ 8
Ro No. 13121/ 6
Ro No. 13119/ 8

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button