राजनांदगांव. बसंतपुर स्थित जिला अस्पताल में भर्ती मरीज व प्रसूताओं को भोजन परोसने के लिए लंबे समय बाद टेंडर प्रक्रिया की गई है। ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने के लिए निर्धारित नियमों का पालन करने वाले समूह को यह जिम्मेदारी दी जाएगी। टेंडर 4 अप्रैल को खुलने की संभावना है।
जिस फर्म द्वारा वर्तमान में भोजन व्यवस्था संचालित की जा रही है, उसे पुन: जिम्मेदारी नहीं सौंपने के लिए भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज निर्वाणी ने अस्पताल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा है। क्योंकि संबंधित फर्म द्वारा निर्धारित शर्तों के मुताबिक मरीजों को भोजन नहीं परोसने की शिकायत लगातार मिलती रही है। फर्म ने टेंडर प्रक्रिया में किए वायदों को पूरा नहीं किया।
टेंडर प्रक्रिया में देरी होने के चलते मजबूरन उसी फर्म की समयावधि बढ़ा दी गई, इस बात का संबंधित फर्म ने बखूबी फायदा उठाया, उनके द्वारा मरीजों को शुरू से ही मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं परोसा गया। भोजन में दाल-चावल, सब्जी के साथ आचार, पापड़ और सलाद के अलावा अन्य कई तरह के खाद्य पदार्थ परोसने का वायदा किया गया था, लेकिन टेंडर पाने के बाद फर्म ने मरीजों और अस्पताल प्रबंधन को लगतार ठेंगा दिखाया, लेकिन संबंधित फर्म को कभी नोटिस तक नहीं दिया गया।