advertisement
छत्तीसगढ़

CG : एमसीबी स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर निगम कमिश्नर का सघन दौरा…

एमसीबी छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के निर्देशानुसार नगर निगम के महापौर राम नरेश राय के मार्गदर्शन में नगर निगम के आयुक्त रामप्रसाद आचला विगत दिवस अपनी टीम के साथ स्वच्छता सर्वेक्षण वर्ष 2024 ओडीएफ़ प्लस की तैयारियों को लेकर नगर के वार्डों में पहुँचकर साफ़-सफ़ाई के संबंध में जानकारी लेते हुए मूलभूत आवश्यकताओं से रूबरू हुए।
कमिश्नर आचला ने हल्दीबाड़ी के मुक्तिधाम में निर्माण कार्य का जायज़ा लिया एवं शहर के ब्यूटीफ़िकेशन का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा के भीतर कार्य को पूर्ण करने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वही हल्दीबाड़ी के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (एसएलआरएम सेंटर) के निरीक्षण उपरांत कमिश्नर ने स्वच्छता दीदियों, स्वच्छता सुपरवाइजर, सफ़ाई कर्मचारियों को वार्ड में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में विशेष जोर देने निर्देशित किया। आयुक्त ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि आगामी दिनों में शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण होने वाला है अतः आप लोग स्वच्छता अपनाए तथा अपने आस-पास के लोगों को घरों के पास सफ़ाई बनाने समझाईश देवें, कमिश्नर ने स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखकर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान नगर निगम के सहायक अभियंता विजय बधावन, स्वच्छ्ता अधिकारी उमेश तिवारी मौजूद रहे।

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button