advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

Rajnandgaon: पुलिस की कार्यवाही: – जमीन बिक्री के कम पैसे लेने की बात पर पत्नी की हत्या, पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार

राजनांदगांव. एक महिला श्रीमती मंगलीन साहू पति अजय मजूमदार उम्र 32 साल निवासी ग्राम टेडेसरा को आज दिनांक 13.03.2025 के 12ः25 एएम बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोमनी में मृत अवस्था में लाया गया है कि सूचना पर थाना सेमनी में मर्ग कायम कर जॉच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया है, मृतिका के शरीर पर अनेको स्थान पर चोट के निशान मृतिका की मृत्यु संदेहास्पद होने से पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहूल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन के नेतृत्व में फारेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वाड टीम के घटनास्थल पहूचकर बारीकी से निरीक्षण किया गया मृतिका के शव का शार्ट पी0एम0 रिपोर्ट सी0एच0सी0 सोमनी से प्राप्त कर शॉर्ट पी0एम0 रिपोर्ट का अवलोकन करने पर मृतिका की मृत्यु शरीर में अनेको जगह आए चोट से होना लेख होने पर घटना स्थल के आस पडोस के रहने वालो एवं मुखबीरो से पुछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुआ कि मृतिका मंगलीन साहू का पति अजय मजुमदार अपने पत्नि से आए दिन लडाई झगडा कर मारपीट करता था घटना दिनांक 12.03.2025 को भी मृतिका से झगडा विवाद कर मारपीट किया है.

उक्त तथ्य की जानकारी होने पर संदेही मृतिका के पति अजय मजुमदार से बारीकी से पुछताछ करने पर बताया कि मृतिका मंगलीन बाई साहू के रिश्तेदार के नाम से ग्राम जोरातराई में जमीन है जिसे उसके भाई लोग बेचने के लिए मंगलीन से बातचीत किये थे जिसके बारे में मंगलीन मुझे बतायी थी और अपने भाई से जमीन बिक्री का 20-25 हजार रूपये लूंगी बोली तब मैं बोला कि तुम्हारे हिस्से में 1 लाख आएगा इतना कम पैसा क्यो लेगी तो मंगलीन बोली की मेरी मर्जी मैं उतना ही लूंगी बोली इसी बात को लेकर दोने के मध्य वाद विवाद हुआ तब मैं अपने घर के सामने मंगलीन को हाथ मुक्का एवं बांस के डण्डा से मारपीट कर रहा था मारपीट करते पडोस को लोगो के देखने और मुझे मारने से मना किये तब मैं मंगलीन को अपने घर के अंदर ले जाकर उसके साथ और मारपीट किया तब मंगलीन बेहोश हो गयी, जिसे मैं पलंग में लेटा दिया था, आरोपी द्वारा मारपीट करने से आयी चोट से मृतिका मंगलीन साहू की मृत्यु होना शार्ट पी0एम0 रिपोर्ट में पाए जाने से थाना सोमनी में धारा 103(1) बीएनएस का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया, आरोपी अजय मजूमदार से पिता राजेश मजूमदार उम्र 27 साल निवासी ग्राम टेडेसरा थाना सेमनी जिला राजनांदगांव से घटना में प्रयुक्त बांस के डण्डे को जप्तकर कब्जा पुलिस में लिया गया एवं आरेपी को गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश कर ज्युडिशिल रिमाण्ड पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन, उनि विजलाल साहू, प्र0आर0 डूलेश्वर साहू, म0प्र0आर0 मायासिंह, आर0 बेनु नेताम, चंद्रप्रकाश हरमुख, सहबाज सिद्धिकी, म0आर0 ममता टोप्पो एवं थाना सोमनी स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा है।

Ro No. 13121/ 6 Ro No. 13119/ 8
Ro No. 13121/ 6
Ro No. 13119/ 8

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button