धमतरी। नहर पुल में बैठकर शराब बेच रहा कोचिया अरेस्ट हो गया है। थाना कोतवाली को मुखबिर से सूचना मिली की धमतरी एकता हॉस्पिटल नहर पुल में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा हैं की सूचना के आधार पर एकता हॉस्पिटल नहर पुल के पास कोतवाली पुलिस द्वारा शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी करण महार पिता नंदू महार उम्र 35 वर्ष साकीन बठेना पारा टंकी के पास धमतरी के कब्जे से थैले के अंदर 12 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक में180-180 एम. एल.भरी हुई कीमती 1,080/- रूपये एवं बिक्री रकम 810/- रुपये जुमला रकम 1,890/- रूपये को जप्त किया गया।
वहीं आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 34 (1)(ख) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में सिटी कोतवाली से प्रआर.गोपी चन्द्राकर आर.डायमंड यादव चंदर जमदार सहित कोतवाली पुलिस का विशेष योगदान रहा।
आरोपी का नाम-: करण महार पिता नंदू महार उम्र 35 वर्ष साकीन बठेना पारा टंकी के पास धमतरी,जिला-धमतरी (छ०ग०)