छुरिया, 7 मार्च । भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत की सहमति से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव ने भाजपा त्रिस्तरीय चुनाव में छुरिया जनपद पंचायत अध्यक्ष पद के विरुद्ध बागी होकर चुनाव लड़ने वाले एकांत चंद्राकर को आज विधिवत रूप से 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित करने का आदेश प्रदेश महामंत्री जगदीश रामू रोहरा ने जारी कर दिया है।
जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत एवं महामंत्री सौरभ कोठारी ने एक स्वर में कहा कि भाजपा में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाती है। इसलिए पार्टी के खिलाफ कार्य करने और बागी चुनाव लड़ने वालो के खिलाफ निलंबन और निष्काषन की प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी।
