दुर्ग। भिलाई नगर निगम में काम करने वाली 100 से ज्यादा स्वच्छता दीदियों ने वेतन न मिलने के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। महिला सफाईकर्मियों का कहना है कि उन्हें पिछले तीन महीने से वेतन नहीं दिया गया है जिससे वे भारी आर्थिक संकट का सामना कर रही हैं।
महिलाओं ने आरोप लगाया कि जब वेतन की मांग की जाती है, तो सुपरवाइजर उन्हें धमकाते हैं और यहां तक कि चप्पल से मारने तक की धमकी देते हैं। यह मामला गंभीर होने के कारण निगम प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं। महिला सफाईकर्मियों की मांग हैं की तुरंत सभी बकाया वेतन का भुगतान किया जाए। सुपरवाइजर के खिलाफ उचित कार्रवाई हो और भविष्य में वेतन समय पर देने की गारंटी दी जाए।
भिलाई नगर निगम वर्तमान में आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। इस पर आयुक्त ने कहा कि जल्द ही वेतन जारी करने की व्यवस्था की जाएगी। लेकिन तीन महीने तक वेतन न मिलना सफाईकर्मियों के लिए बड़ी समस्या बन चुका है।