भिलाई । भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित नेहरू आर्ट गैलरी, इंदिरा प्लेस सिविक सेंटर, भिलाई में टीबी हारेगा, देश जीतेगा-निक्षय-निरामय भारत पर केंद्रित पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। यह 3 दिवसीय आयोजन जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र के तत्वाधान में टीबी हारेगा, देश जीतेगा-निक्षय-निरामय भारत के तहत 100 दिवसीय सघन अभियान के एक हिस्से के रूप में किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 04 मार्च को मुख्य अतिथि, कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन, बीएसपी पवन कुमार द्वारा किया गया।
इस प्रदर्शनी में प्रतिभागियों द्वारा निर्मित पोस्टर और स्लोगन में टीबी से सम्बंधित जानकारी, लक्षण, उपाय, खानपान, संतुलित आहार आदि के बारे में बताया गया है। इस प्रदर्शनी और इस तरह के पहल का मूल उद्देश्य समुदाय में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने और देश में टीबी के मामलों को कम करना, टीबी से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना, उपायों की जानकारी देना और लोगों को बीमारी के लक्षण दिखने पर चिकित्सकीय सहायता लेने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि हम सब मिलकर इस घातक बीमारी को हराकर स्वस्थ राष्ट्र की दिशा में कदम बढ़ा सकें।
इस अवसर पर कलाकारों के साथ कार्यपालक निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. रविन्द्रनाथ एम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारीगण डॉ. विनीता द्विवेदी, डॉ. कौशलेन्द्र ठाकुर, डॉ. एस मुखर्ज़ी, मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन संदीप माथुर, महाप्रबंधक संपर्क व प्रशासन एवं जनसंपर्क अमूल्य प्रियदर्शी, महाप्रबंधक जनसम्पर्क प्रशांत तिवारी, महाप्रबंधक संपर्क व प्रशासन, जनसंपर्क सौमिक डे, उप महाप्रबंधक कार्यपालक निदेशक, मानव संसाधन-सचिवालय राजीव कुमार, ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सेफ़ी के चेयरमैन एन के बंछोर, ओए के महासचिव परविंदर कुमार, ओए के कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें विभाग से डॉ. उदय कुमार, डॉ. सोनाली त्रिवेदी, डॉ. रौनक दास, डॉ ठाकुर, डॉ. अतुल अंगज, डॉ. प्रिया पंकज, डॉ. ए. डी. बैनर्जी, अन्य वरिष्ठ डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ उपस्थित थे।