9 मार्च तक पंजीकरण, अपलोड करना होगा एक मिनट का वीडियो
धमतरी, छत्तीसगढ़ सहित धमतरी जिले के युवाओं को भारत की संसद में जाने का सुनहरा अवसर मिलने वाला है। ’’विकसित भारत युवा संसद’’ कार्यक्रम के तहत प्रत्येक प्रदेश से तीन चरणों में चयनित सर्वश्रेष्ठ युवा वक्ताओं को नई दिल्ली के संसद भवन में आयोजित विशेष सत्रों में अपने विचारों को अभिव्यक्त करने का अवसर मिलेगा। इसके लिए युवा 9 मार्च तक माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं। 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को पंजीकरण के दौरान एक मिनिट का वीडियो भी पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
युवा कार्यक्रम विभाग के समन्वयक और बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव पीजी कॉलेज कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट में तीन चरणों में चयन होगा। पहले चरण में माय भारत पोर्टल पर वीडियो अपलोड करना होगा, जिससे 150 युवाओं को नोडल जिला-स्तर पर बुलाया जाएगा। वहां से 10 युवा राज्य स्तरीय यूथ पार्लियामेंट के लिए चुने जाएंगे और राज्य स्तर से चयनित सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं को राष्ट्रीय स्तर पर संसद में अपने विचार रखने का मौका मिलेगा।