टेड़ेसरा. राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के खुटेरी से सुरगी मार्ग की हालत बहुत ही दयनीय स्थिति हो गई है।
पिछले तीन वर्षों से इस सड़क की तरफ देखने वाला कई नहीं। जबकि यह काफी व्यस्त मार्ग है। इसी मार्ग से भर्रेगांव आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल होने की वजह से छोटे बड़े वाहनों की आवाज ही लगातार बनी हुई है।
बड़े-बड़े गड्ढे होने के स्कूली गाड़ियों को जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथी शिवनाथ नदी के पुल के समीप काफी बड़ा गड्ढा हो चुका है जिससे कभी-भी बड़ी दुर्घटना होने कि संभावना बनी हुई है।
विस अध्यक्ष का क्षेत्र होने के बाद भी स्थिति गंभीर
यह पूर्व मुख्यमंत्री व विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का क्षेत्र होने के बाद काफी खस्ता हालत हो चुके हैं। इसी मार्ग में रोजाना सैकड़ो के तदात में बड़ी गाड़ियों का भी आना जाना लगा रहता है। इस रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से दो पहिया वाहन चालकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस रोड के प्रति विभागीय स्थानीय जिला प्रशासन भी ध्यान नहीं देने की वजह से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बड़े-बड़े गड्ढे को भी मरम्मत करने का काम भी नहीं कर पा रहे हैं। इस तरफ संबंधित अधिकारियों को संज्ञान में लेते हुए तुरंत ही मरम्मत कार्य किया जाना चाहिए।