राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक द्वारा जिले में चलाये जा रहे अवैध शराब बिक्री, परिवहन की रोकथाम के विरूद्ध अभियान के तहत जरिये मुखबीर सूचना मिला कि एक व्यक्ति रेवाडीह शराब भट्टी के पास एक्टीवा से शराब ले जाने के फिराक में है। सूचना पर थाना प्रभारी लालबाग प्रशिक्षु भापुसे ईशु अग्रवाल के नेतृत्व में थाना स्टाफ व पेट्रोलिंग के हमराह स्टाफ समक्ष गवाहों के रेवाडीह शराब भट्टी के पीछे पहुंचकर घेराबंदी कर व्यक्ति को पकड़ा गया, जो नाम पूछने पर अपना नाम लक्ष्मीनारायण मंडावी पिता सुकालू राम मंडावी, उम्र-19 वर्ष, निवासी-मोतीपुर, चौकी-चिखली, थाना-कोतवाली का होना बताये, जिनके कब्जे से एक्टीवा में रखे 55 पौवा देशी प्लेन शराब किमती 4950 रूपये एवं एक्टीवा को समक्ष गवाहों के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पर्याप्त सबुत का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दिया जाकर थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 96/2025 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर वैधानिक कार्यवाही पश्चात् ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया।
संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक हृदयशंकर पटेल, आरक्षक कमल किशोर यादव, राकेश ठावरे की सराहनीय भूमिका रही।

0 1,352 1 minute read