बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवती को शादी का झांसा देकर युवक ने दुष्कर्म किया और सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख रुपये ठग लिए। अब न तो वह शादी कर रहा है और न ही पैसे लौटा रहा है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। सिविल लाइन थाना प्रभारी एसआर साहू ने बताया कि जांजगीर-चांपा जिले की 22 वर्षीय युवती बिलासपुर के एक निजी संस्थान में कार्यरत है। करीब दो साल पहले उसकी दोस्ती फेसबुक पर सारंगढ़ जिले के कोसिर निवासी धनसाय जांगड़े उर्फ विक्रम (26 वर्ष) से हुई थी।
शुरुआत में दोनों मैसेंजर पर चैटिंग करने लगे, फिर युवक ने युवती का मोबाइल नंबर ले लिया और फोन पर लंबी बातचीत होने लगी। यह दोस्ती धीरे-धीरे प्रेम संबंधों में बदल गई। युवती के मुताबिक, विक्रम ने शादी का वादा किया और मिलने के लिए बिलासपुर पहुंचा। वहां उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसी दौरान युवक ने खुद को ऊंची पहुंच वाला बताकर सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा दिया और 5 लाख रुपये ऐंठ लिए। पैसे मिलने के बाद विक्रम का व्यवहार अचानक बदल गया। उसने न तो युवती की नौकरी लगवाई और न ही शादी के लिए तैयार हुआ। जब युवती ने अपने पैसे वापस मांगे, तो वह टालमटोल करने लगा और फिर संपर्क ही बंद कर दिया। पुलिस ने आरोपी धनसाय जांगड़े उर्फ विक्रम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है।