राजनांदगांव. महाशिवरात्रि के दिन बुधवार को देवबावली गांव में मंदिर से पूजा कर घर लौट रहे बाइक सवारों को तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने ठोकर मार दी। घटना में गंभीर चोटें आने से बाइक में बैठी बहन की मौत हो गई है। वहीं भाई घायल है। नंद कुमार पिता अकबरसिंह निवासी ग्राम नेतामटोला थाना मंगचुवा जिला बालोद बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व पर डोंगरगांव क्षेत्र के देवबावली स्थित शिव मंदिर में बहन अग्नि बाई के साथ बाइक में सवार होकर पूजा करने पहुंचे थे। पूजा करने के बाद दोनों घर जाने बाइक से निकले थे। देवबावली में ही चौक के पास विपरीत दिशा से आ रहे वाहन क्रमांक सीजी 08 एवाय 9366 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते बाइक को ठोकर मार दी। ठोकर लगने से भाई-बहन नीचे गिर गए। बहन अग्नि बाई इस दौरान बीच सड़क पर गिरी और ट्रक के पहिया के नीचे आ गई।

0 310 1 minute read