राजनांदगांव| लालबाग थाना क्षेत्र के ग्राम कुतुलबोड़ भाठागांव में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया है। गंभीर रुप से घायल युवक को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। विवाद सरपंच के विजय जुलूस में नाचते वक्त टकराने से हुआ।
घटना बुधवार शाम करीब 6 बजे की है। पुलिस ने बताया कि गांव में सरपंच जीतकर आए रोहित साहू का विजय जुलूस निकाला था। जिसमें गांव के युवक नाच गा रहे थे। इसी जुलूस में पीड़ित धर्मेंद्र साहू भी मौजूद था, जो नाचते वक्त गांव के ही रोशन कुमार से टकरा गया। इससे रोशन कुमार नाराज हो गया और गाली गलौज करने लगा। धर्मेंद्र ने जब गाली गलौज का विरोध किया तो रोशन कुमार ने अपने पास रखे धारदार चाकू से उसके पेट में वार कर दिया। इससे धर्मेंद्र मौके पर ही गिर गया। आसपास के लोगों ने धर्मेंद्र को बचाया, इस बीच मौका पाकर रोशन भाग निकला। पीड़ित धर्मेंद्र को मेडिकल कॉलेज हास्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर रेफर किया गया है। इधर पुलिस आरोपी की पतासाजी कर रही है।