राजनांदगांव पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत से एक पत्र के माध्यम से मांग की है कि अभिनंदन गेलैक्सी कॉलोनी मामले की जांच कराएं और विधानसभा के पटल पर यह मामला रखें।
कॉलोनी के विकास की अनुमति लगभग 8 एकड़ क्षेत्र में निगम से पास है और उस 8 एकड़ क्षेत्र के आड़ में भू-माफियाओं ने जिस तरह से लगभग 22 एकड़ क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग कर नगर निगम को करोड़ों रूपयों के शासन का नुकसान निगम के भ्रष्ट अधिकारियों एवं अन्य विभागों के मिली भगत के चलते अवैध प्लॉटिंग को नियमितीकरण करके जिस अवैध कॉलोनी का निर्माण किया गया है।
समाचार पत्रों में प्रकाशन होने के बावजूद जिस तरह से भू-माफिया शासन के कई अधिकारियों को जेब में रखते हुए कानून कायदों का खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। इस लिए शासन हित व जनहित में विधानसभा सत्र चालू है।
इस मामले के प्रश्न को लगाते हुए इसमें दोषी सभी अधिकारियों व अवैध प्लॉटिंग कर शासन को वित्तीय हानि पहुँचाने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कराएं।