सारंगढ़ बिलाईगढ़। पंचायत आम निर्वाचन के तृतीय चरण का चुनाव जिले के सारंगढ़ ब्लॉक में होगा। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने मतदान और मतगणना को ध्यान में रखते हुए सारंगढ़ क्षेत्र के सारंगढ़, रेड़ा, कोसीर और टिमरलगा में संचालित देशी-विदेशी मदिरा दुकान, कंपोजिट मदिरा दुकान, अहाता देशी-विदेशी मदिरा दुकान को आगामी 21 फरवरी के अपराह्न 3 बजे से 23 फरवरी को मतगणना समाप्ति तक बंद रखने के लिए आदेश जारी किया है। इस दौरान इन क्षेत्रों में मदिरा खरीदी, बिक्री, परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी धर्मेश साहू ने जारी किया निर्वाचन प्रमाण पत्र कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत निकाय) धर्मेश कुमार साहू ने बरमकेला क्षेत्र से सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 1, 2, 3, 4 के लिए नवनिर्वाचित (विजयी) सदस्य के लिए प्रारूप 23, नियम 81(1) के तहत निर्वाचन विवरण और प्रारूप 25, नियम 83 के तहत निर्वाचन प्रमाण पत्र जारी किया है। इसके अनुसार जिला पंचायत सदस्य, क्रमांक 1 से सरिता नायक, क्रमांक 2 से अजय नायक, क्रमांक 3 से अभिलाषा नायक और क्रमांक 4 से सहोद्रा सिदार निर्वाचित हुए हैं।

0 6,452 1 minute read