रायगढ़। रायगढ़ जिला में बीती रात एक हाथी NH रोड के करीब आ गया। इससे पास के गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया। मामले की जानकारी लगने के बाद वनकर्मी मौके पर पहुंचे और उस रोड पर आने जाने वाले लोगों को रोका गया। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात तकरीबन साढ़े 9 बजे एक हाथी जंगल से निकलकर छोटे देवगांव के करीब पहुंच गया। यहां NH रोड के करीब हाथी आने की जानकारी जब ग्रामीणों को लगी, तो वनकर्मी ग्रामीण मौके पर पहुंचे और NH रोड पर दोनों ओर से आने जाने वाले लोगों को रोका गया। ताकि किसी प्रकार की नुकसानी नहीं हो। हाथी गांव के करीब पहुंचने से ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल निर्मित हो गया और रात में उन्हें रतजगा भी करना पड़ा। इसके बाद देर रात में हाथी उल्दा मंदिर के पहाड़ी पर चढ़ गया। जिस पर विभाग द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है।

0 6 1 minute read