कचरा निपटान प्रक्रिया में तेजी के दिये निर्देश
राजनांदगांव । नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा कचरा निपटान का जायजा लेने आज सुबह नवागांव टेंचिंग ग्राउण्ड पहुॅचे और सभी मशीने दुरूस्त रख शीघ्रता से कचरा निपटान करने के निर्देश मिशन क्लीन सिटी प्रभारी राजेश मिश्रा को दिये।
टेंचिंग ग्राउण्ड में कचरा निपटान करने की विभिन्न प्रक्रियाओं का आज आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने जायजा लेकर सभी मशीने दुरूस्त कर, एसएलआरएम सेन्टरों के अलावा घर से ही कचरा पृथक कराकर ले तथा टेचिंग ग्राउण्ड मेे लाकर कचरा निपटान प्रक्रिया में तेजी लाने कहा। उन्होंने मिशन क्लीन सिटी प्रभारी श्री मिश्रा से कहा कि ठेकेदार को भी कचरा निपटान जल्द करने अधिक से अधिक संसाधन का उपयोग कर कार्य करने निर्देशित करे।

उन्होंने टेचिंग ग्राउण्ड के एसएलआरएम सेन्टर का निरीक्षण कर रजिस्टर की जॉच किये और प्रतिदिन आने वाले गीला कचरा सुखा कचरा की मात्रा की जानकारी लेकर एसएलआरएम सेन्टरों में ही कचरा पृथककरण कर निपटान करने के निर्देश दिये और कहा कि सडको, नालियों, मुक्कडों से निकलने वाले कचरा ही टेचिंग ग्राउण्ड में लावे। उन्हांेने खाद बनाने की प्रक्रिया देख गीला कचरा से अधिक से अधिक खाद बनाने के निर्देश दिये।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कम्पोस्ट मशीन को सुधार करने तथा बेलींग मशीन की गति बढ़ाने कहा। इसके अलावा छन्नी मशीन के लिये शेड बनाने एवं एफएसटीपी के मरम्मत कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्हांेंने कहा कि आगामी माह में स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम आने की संभावना है, उसके पूर्व टेचिंग ग्राऊण्ड की सभी व्यवस्था दुरूस्त करे। सभी कर्मचारी निर्धारित समय तक उपस्थित रहकर कार्य करना सुनिश्चित करे। निरीक्षण के दौरान स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव, जिला समन्वयक एसबीएम देवेश साहू व स्वास्थ्य अमला उपस्थित था।