दुर्ग। मोहन नगर पुलिस ने बुधवार को कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। कोर्ट ने आवेदक रामचंद्र गोदवानी निवासी सिंधी नगर के परिवाद की सुनवाई के बाद अपराध पंजीबद्ध करने का आदेश दिया है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित की शिकायत पर श्रीचंद लेखवानी निवासी कंवर नगर के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस को आवेदक ने बताया कि आरोपी इनकम टैक्स जमा करता है। इस वजह से अपने व्यवसाय का इनकम टैक्स जमा करने के लिए संपर्क किया था। उसे बताया गया था कि 5.36 लाख रुपए इनकम टैक्स विभाग में जमा करना होगा। उसने आरोपी को चेक के माध्यम से पैसा दे दिया। बाद में उसे पता चला कि आरोपी ने 3.90 लाख रुपए ही विभाग में जमा किए है। बाकी की राशि खुद रख ली। यह भी पता चला कि विभाग में सिर्फ 3.90 लाख ही टैक्स जमा करना था, लेकिन आरोपी ने 1.46 लाख रुपए ज्यादा ले लिए थे।

0 99 1 minute read