प्रधानमंत्री आवास में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की मुलाकात
राजनांदगांव | शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) नेवल के कैडेट हरीश वर्मा ने 26 जनवरी 2025 को नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में दिग्विजय महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। ऑल ओवर इंडिया से 9 लोगो को बेस्ट कैडेट अवार्ड दिया जाता है इसमें छत्तीसगढ़ की ओर से हरीश वर्मा को यह अवार्ड दिया गया। प्रधानमंत्री आवास में इन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ लंच तथा टी पार्टी में मुलाकात की। प्रधानमंत्री महोदय ने इनसे छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल भोरमदेव के संबंध में चर्चा की तथा कैडेट को प्रोत्साहित किया तथा उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी। इन्होने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.सुचित्रा गुप्ता, प्रभारी प्राचार्य डॉ. अनिता महिश्वर, पूर्व एनसीसी अधिकारी डॉ. किरणलता दामले, रजिस्ट्रार दीपक कुमार परगनिहा ने महाविद्यालय के एनसीसी नेवल अधिकारी एवं ए.एन.ओ विकास कांडे तथा कैडेट हरीश वर्मा को इस शानदार उपलब्धी के लिए बधाई दी एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।