advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव के विकास के साथ कांग्रेस ने विश्वासघात किया : संतोष अग्रवाल


O 11 फरवरी के दिन कांग्रेस को सबक सिखाने का आह्वान किया


राजनांदगांव भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता संतोष अग्रवाल ने कहा कि विगत 5 वर्ष पूर्व कांग्रेस सरकार बनते ही तात्कालिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव वासियों से कहा था कि विकास की उनकी सूची में राजनांदगांव  का नाम नहीं है, इसके बाद उन्होंने अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में राजनांदगांव के साथ पक्षपात किया और 5 वर्षों तक डॉ रमन सिंह के इस क्षेत्र को विकास से वंचित रखा । श्री अग्रवाल ने कहा कि भाजपा डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में विगत 15 वर्षों तक राजनांदगांव में ऐतिहासिक विकास के प्रतिमान स्थापित किए गए थे। प्रत्येक क्षेत्र में विकास के कार्य हुए परंतु कांग्रेस सरकार के आते ही सारी योजनाओं को बंद कर दिया गया।  डॉ रमन सिंह की जनहितकारी योजनाओं को ब्रेक लगा दिया गया। शिक्षा हब परियोजना जिसके तहत गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा एवं कोचिंग उपलब्ध कराना था इस हेतु रानी सागर के पास शिक्षा हब की नींव भी रखी गई थी, जिसका उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद छात्रों को मुक्त कोचिंग और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करना था।
  डॉ रमन सिंह के प्रयासों से छात्रावास पूर्ण हो चुका था, परंतु कांग्रेस महापौर की उदासीनता के कारण पूरा अभियान फेल हो गया। इस योजना को ब्रेक लगा दिया गया ।गरीब छात्रों की इस योजना के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना में भी छल कपट किया गया और गरीब झोपड़ी वाले परिवारों की सूची नहीं बनाई गई, और राज्यांश का अंश जमा नहीं किया गया, जिसके कारण लाखों परिवार प्रधानमंत्री आवास से वंचित हो गए । इस तरह कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण रोजगार के साधन भी प्रभावित हुए । बस स्टैंड और म्युनिसिपल स्कूल व अन्य प्रमुख क्षेत्र में दुकानें बनकर तैयार हो गई परंतु दुकानों की नीलामी या आबंटन नहीं होने से बड़े-बड़े व्यावसायिक केंद्र व दुकान खंडहर हो गई ।
   श्री अग्रवाल ने कहा कि रोजगार के इन साधनों को हितग्राहियों को नहीं सौंपा गया। कांग्रेस द्वारा पौनी पसारी योजना के तहत कमला कॉलेज रोड में मिनी सब्जी मंडी का निर्माण किया। लाखों रुपए खर्च करके निर्माण हो गया परंतु आज दिनांक तक यह योजना कागजों में सीमित है। और निर्माण जर्जर होकर समाप्ति की ओर अग्रसर है। इस तरह से कांग्रेस ने सभी को छला। एक और जहां लोगों को इन दुकानों के आबंटन से रोजगार मिलता वहीं निगम की आर्थिक स्थिति भी सुधरती, कांग्रेस की महापौर के कुप्रबंधन के कारण निगम की निगम में सुविधाओं एवं संसाधनों की कमी के अलावा कर्मचारियों को देने हेतु वेतन के लाले पड़ गए। इसलिए राजनांदगांव के विकास के विरोधी ऐसे कांग्रेसी पार्षदों एवं महापौर प्रत्याशी को 11 फरवरी को शत प्रतिशत मतदान कमल फूल में कर कांग्रेस को सबक सिखाने का आव्हान किया।

Ro No. 13121/ 6 Ro No. 13119/ 8
Ro No. 13121/ 6
Ro No. 13119/ 8

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button