राजनांदगांव | दिग्विजय स्टेडियम में रानी सूर्यमुखी देवी ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट आज शुरू होगा। पहले दिन शाम 4.30 बजे महाराष्ट्र इलेवन विरूद्ध विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन और रात छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ विरूद्ध ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन के बीच मैच खेला जाएगा। दोनों ही मैचों का सीधा प्रसारण फैन कोड में होगा। रनजी के सितारे जलवा बिखेरेंगे। फ्लड लाइट में टी-20 के मुकाबले होंगे। ख्याति प्राप्त क्रिकेट टूर्नामेंट में शुमार स्पर्धा का लाइव टेलीकॉस्ट होगा। सभी मैच फैन कोड के माध्यम से निशुल्क लाइव देखे जा सकते हैं। पहली बार राजनांदगांव में खेले जा रहे किसी क्रिकेट टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण किया जा रहा है।
बीसीसीआई के मानदंडों के अनुरूप मैच होंगे। मैदान, पिच विशेषज्ञों की देखरेख में तैयार की गई है। विजेता टीम को स्व. गुलाबसिंह भाटिया की स्मृति में प्रथम पुरस्कार पांच लाख एवं ट्रॉफी, उप विजेता को अब्दुल अज़ीज़ अली स्मृति में द्वितीय पुरस्कार 3 लाख एवं ट्रॉफी दी जाएगी। प्रत्येक मैच के मैन ऑफ दी मैच महेंद्रसिंह बग्गा स्मृति में 5000, प्रहलाद अग्रवाल स्मृति में फाइनल के मैन ऑफ द मैच 11 हजार सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को कृष्ण कुमार तिवारी स्मृति 11 हजार, डीसीए के नवीन श्रीवास्तव द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को 11 हजार सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ( मैन आफ द सीरीज) 21 हजार सागर चितलांग्या द्वारा दिया जाएगा। शनिवार शाम 7.30 बजे से टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह शुरू होगा। सीएससीएस अध्यक्ष जुबिन शाह व सचिव मुकुल तिवारी अतिथि होंगे। डीसीएस सचिव योगेश बागड़ी ने बताया कि दर्शकों के लिए बैठक की व्यवस्था गैलरी 1, 2, 5, 6, 7 में की गई है।