राजनांदगांव/ कौड़ीकसा. वनांचल के खड़गांव थाना क्षेत्र के ग्राम घोड़ागांव में एक युवक की लाश बांसकूप जंगल में खून से लथपथ हालत में मिली थी। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी हुई थी। जांच के दौरान पुलिस ने मृतक युवक के प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान प्रेमिका ने अपने पिता के साथ मिलकर प्रेमी की डंडा से हमलाकर हत्या कर शव को जंगल में फेंकने की बात कबूल की। पुलिस आरोपी प्रेमिका व उसके पिता को गिरतार कर लिया है। पुलिस के अनुसार ग्राम घोड़ागांव निवासी सुनील कुमार उईके 23 जनवरी को किसी मामले में कोर्ट जाने घर से निकला था। दूसरे दिन घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने थाने में गुम इंसान का मामला दर्ज कराया था। 1 फरवरी को सुनील की लाश ग्राम घोड़ागांव के बांसकूप जंगल में मिली थी।
पुलिस शव को कब्जे में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी थी। पुलिस ने संदेही प्रेमिका कुमारी सीमा उईके व उसके पिता नवल साय उईके से पूछताछ की। पूछताछ में प्रेमिका सीमा उइके ने प्रेमी सुनील कुमार पर मना करने के बाद भी बार-बार मिलने आना व शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने से आक्रोशित होकर अपने पिता के साथ मिलकर योजना बनाकर प्रेमी सुनील को अपने घर में बुला डंडा से हमला कर हत्या करने व लाश को जंगल में फेंकने की बात कबूल कर ली।
पूछताछ में आरोपी प्रेमिका ने बताया कि 22 जनवरी को वह प्रेमी सुनील उईके को फोनकर अपने घर बुलाया। बैठे हालत में उसके पिता ने उस पर पीछे से डंडा में हमला कर दिया। हमला से सुनील की मौत हो गई। दोनों पिता-पुत्री ने सुनील के शव को घोड़ागांव कुमुरकट्टा रोड पर बांसकूप के जंगल में नाली पर फेंक कर उससे उस पर पेड़ की शाखा को रखकर छिपा दिया था। वहां से लगभग 600 मीटर की दूरी पर जंगल में मृतक के कपड़े को जला दिया था। पुलिस दोनों आरोपी को गिरतार कर जेल भेज दिया है।