जिले के इस पूर्व विधायक के गांव में राशन दुकान संचालक की सरकार को है तलाश
बिलासपुर। मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक दिलीप लहरिया के गृह ग्राम में राशन दुकान चलाने के लिए स्व सहायता समूह या फिर अन्य व्यक्तियों की तलाश है। खाद्य विभाग ने इसके लिए सार्वजनिक रूप से आवेदन मंगाया है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी तय की है।
बीपीएल परिवार के सदस्यों को खाद्यान्न् आपूर्ति में लापरवाही बरतने के आरोप में धनगवां में संचालित राशन दुकान का लाइसेंस खाद्य विभाग ने रद कर दिया था। राशन कार्डधारी ग्रामीणों को किसी तरह का कोई समस्या न हो इसे देखते हुए पड़ोस के गांव में संचालित राशन दुकान से खाद्यान्न् की आपूर्ति की जा रही है।
बीते वर्ष ग्रामीणों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि दुकान संचालक द्वारा खाद्यान्न आपूर्ति के नाम पर मनमानी की जा रही है। कार्डधारकों को हर महीने खाद्यान्न् नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा मृतकों के नाम से खाद्यान्न् हड़पने की गंभीर शिकायत की गई थी। जांच में शिकायत की पुष्टि होने के बाद राशन दुकान का लाइसेंस निरस्त कर दिया था। अब नए सिरे से आवंटन को लेकर खाद्य विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। शासकीय उचित मूल्य दुकान के आवंटन के लिए विकासखंड मस्तूरी के इच्छुक समूहों, संस्थाओं से निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी शाम पांच बजे तक निर्धारित है। आवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मस्तूरी के कार्यालय में कार्यालयीन समय में जमा किया जाएगा। आवेदन से संबंधित शर्ते एवं अन्य जानकारी के लिए कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मस्तूरी, तहसील कार्यालय मस्तूरी, कार्यालय जनपद पंचायत मस्तूरी एवं संबंधित ग्राम पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा कर दिया गया है।