advertisement
छत्तीसगढ़बिलासपुर जिलाराज्‍य

एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए 50 सुरक्षाकर्मियों की चल रही ट्रेनिंग

बिलासपुर। बिलासा एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए 50 पुलिस कर्मियों को एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के मापदंडाें के अनुरूप प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद इनकी ड्यूटी एयरपोर्ट में लगाई जाएगी। यात्री विमान लैंडिंग के दौरान एयरपोर्ट से बाहर निकलने वाले यात्रियों की सुरक्षा से लेकर बिलासपुर से महानगराें के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी इनकी रहेगी।

बिलासा एयरपोर्ट से हवाई उड़ान प्रारंभ होने की उलटी गिनती शुरू हो गई है। शुक्रवार को संभागायुक्त डा. एसके अलंग, आइजी रतनलाल डांगी, कलेक्टर डा. सारांश मित्तर व पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने संयुक्त दौरा किया। एयरपोर्ट में संभागायुक्त की अगुवाई में एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारी व अन्य अधिकारियों की आवश्यक बैठक भी हुई।

इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल, कर्मचारियों के लिए भवन, बैरक, कार्यालय निर्माण की आवश्यकता और इसके लिए आवश्यक बजट की समीक्षा की गई। एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारी आरके विश्वकर्मा ने बताया कि एयरपोर्ट में 50 से अधिक प्रशिक्षित सुरक्षा कर्मियों की आवश्यकता है। जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संभागायुक्त ने प्रशिक्षण के लिए कार्ययोजना बनाने कहा। दिव्यांगों के लिए शौचालय निर्माण तथा आवश्यकतानुसार साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। टर्मिनल भवन में बिजली, वाटर कूलर एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं के संबंध में निर्देश दिए गए। एयरपोर्ट की वार्षिक मरम्मत के संबंध में टेंडर होने की जानकारी दी गई। साफ-सफाई एवं कचरा प्रबंधन के लिए नगर पंचायत बोदरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए। एयरपोर्ट में पानी की सुलभता के लिए बोर खनन के लिए पीएचई विभाग को निर्देश दिए गए।

चौबीस घंटे रहेगी एंबुलेंस की व्यवस्था

एयरपोर्ट में आने-जाने वाले यात्रियों एवं कर्मचारियों के लिए त्वरित चिकित्सा के लिए अस्थाई रूप से एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी। जिसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने एयरपोर्ट में आवश्यक आधारभूत व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के लिए नागरिक उडड्यन विभाग के अधिकारियों से कहा। अधिकारियों ने एयरपोर्ट का निरीक्षण भी किया। यात्रियों के लिए लाउंज, वीआइपी लाउंज, सुरक्षा जांच कक्ष, चाइल्ड केयर रूम सहित टर्मिनल के अन्य हिस्सों का जायजा लिया।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button