राजनांदगांव। कलेक्टर राजनांदगाव के मार्गदर्शन में रविवार दिनांक 02 फ़रवरी की रात आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम लमनाडहार के पास मध्य प्रदेश से तस्करी कर अवैध रूप से लायी जा रही मदिरा को कार सहित जब्त किया है.
मारुति 800 कार की तलाशी लेने पर मध्य प्रदेश निर्मित 15 पेटी देशी प्लेन मदिरा पायी गई. घटना स्थल पर आरोपी जंगल और अँधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी से कूदकर फरार होने में कामयाब हो गया जिसकी आबकारी टीम तलाश कर रही है. प्रकरण में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59 के तहत अपराध दर्ज़ लिया गया है. उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक राजकुमार कुर्रे, लालसिंह राजपूत, अनिल सिन्हा, भोजराज उइके का विशेष योगदान रहा.