राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव व नगर निगम क्षेत्र के सभी 51 वार्डों के भाजपा पार्षद पद के प्रत्याशियों के लिये निर्वाचन आयोग से संबंधित प्रशासकीय कार्य एवं अनुमति की जवाबदेही पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता अरुण शुक्ला को सौंपी गई है।
भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्री शुक्ला, महापौर सहित पार्षद प्रत्याशियों के सभा हेतु, वाहन हेतु, रैली तथा विज्ञापन इत्यादि की अनुमति संबंधी सभी कार्यो को पूरा करेंगे। श्री शुक्ला के साथ विजय सिन्हा की भी नियुक्ति की गई है, वे श्री शुक्ला के सहयोगी के रूप में कार्य करेंगे। स्मरणीय है कि अरुण शुक्ला व विजय सिन्हा पिछले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में इस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करा चुकें है, इसी वजह से इस बार भी यह महती जिम्मेदारी इन दोनों को सौंपी गई है।