– मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में पहली बार बने सीजी पीएससी परीक्षा केंद्र
मोहला। कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा 9 फरवरी को दो पालियों में आयोजित होने वाली सीजी पीएससी परीक्षा के सफल आयोजन हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी, तीन परीक्षा केंद्रों के केंद्र अध्यक्ष एवं संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में उन्होंने परीक्षा की संपूर्ण तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों को निर्देशित किया कि वे पूर्ण सुचिता, सावधानी एवं आयोग द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए हर छोटी-बड़ी बारीकी का ध्यान रखा जाए।
गौरतलब है कि नवीन जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में पहली बार प्रारंभिक परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा तीन परीक्षा केंद्र – स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल मोहला, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहला तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेंगाकठेरा निर्धारित किए गए हैं। इन केंद्रों पर कुल 823 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।