advertisement
छत्तीसगढ़सुकमा जिला

CG : टांगररास में बनेगा स्टॉप डैम, स्थल के निरीक्षण पर पहुंचे कलेक्टर और ईई

सुकमा, छिंदगढ़ ब्लाक के ग्राम टांगररास में स्टॉप डैम के निर्माण को लेकर कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने बुधवार को प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यपालन अभियंता शांतनु सुकुमार सहित अन्य संबंधित निर्माण अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्रस्तावित डैम निर्माण स्थल का बारीकी से जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य में गुणवत्ता व समय-सीमा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्टॉप डैम बनने से क्षेत्र में जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, जिससे किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी और पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। इसके साथ ही भू-जल स्तर में भी सुधार होगा, जिससे आसपास के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। कलेक्टर ने ग्राम पाकेला में स्थित पुराने डैम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से डैम की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। पाकेला में पुराने डैम के जीर्णोंद्धार कार्य प्रस्तावित है, कलेक्टर ने इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि डैम के सुदृढ़ीकरण से जल संचयन क्षमता में वृद्धि होगी और स्थानीय लोगों को इसका अधिक लाभ मिलेगा। स्टॉप डैम के निर्माण और डैम के जीर्णोंद्धार से स्थानीय किसानों और ग्रामीणों को जल संकट से राहत मिलेगी। इससे खेती-किसानी को बढ़ावा मिलेगा और जल संरक्षण को लेकर सरकार की योजनाएं भी प्रभावी ढंग से लागू हो सकेंगी। सुकमा| स्टाप डैम निर्माण स्थल का जायजा लेते कलेक्टर व अन्य अफसर।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button