सुकमा, नक्सल विरोधी अभियान के दौरान गोमगुड़ा के जंगल से नक्सलियों के डंप हथियार, विस्फोटक व अन्य सामान बरामद किया। मौके से भरमार बंदूक समेत भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों के लगातार उपस्थिति की सूचना पर गुरुवार को गोमगुड़ा कैंप से जिला बल व 241वीं बटालियन बस्तर बटालियन की संयुक्त पार्टी विशेष नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना हुई।
इस दौरान ग्राम गोमगुड़ा के जंगल-पहाड़ी में जवानों को देखकर नक्सली भाग निकलने में कामयाब हो गए, वहीं सर्चिंग में जवानों ने 1 नग भरमार बंदूक, 2 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 4 नग सुतली बम व माचिस, 1 नग सीसीटीवी कैमरा कवर आदि शामिल है।
सआ, 1 नग डीसी चार्जर, 1 नग मोबाईल बैटरी, 2 नग स्टील डिब्बा, 1 नग थर्मामीटर, 1 नग हाथ घड़ी, मेडिकल सामान, दवाएं व अन्य सामान बरामद किया गया।