दुर्ग । नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2025 के अंतर्गत नगर पालिक निगम भिलाई, नगर पालिक निगम रिसाली, नगर पालिक निगम चरोदा, नगर पालिका परिषद कुम्हारी, नगर पालिका परिषद अमलेश्वर, नगर पालिका परिषद अहिवारा, नगर पंचायत उतई, नगर पंचायत पाटन एवं नगर पंचायत धमधा निकायों में निर्वाचन कार्य के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-01 को आज बी.आई.टी. कालेज में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनरों ने अधिकारियों को निर्वाचन कार्य के दौरान उनके दायित्वों, तकनीकी जानकारी के साथ बरती जाने वाली सावधानियों की विस्तृत जानकारी दी।
निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया में उपयोग में आने वाली सामग्रियों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन सबसे अधिक महत्वपूर्ण है तथा प्रशिक्षण के दौरान सबसे अधिक जानकारी ई.व्ही.एम. के संबंध में दी गई। प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी के समस्त कर्तव्य एवं अधिकार के साथ-साथ नियुक्ति से लेकर प्रशिक्षण, मतदान सामग्री प्राप्ति, मतदान केन्द्र व्यवस्था, मतदान, मतदान उपरांत सामग्री वापसी, कार्यमुक्ति तथा अन्य अपेक्षाओं का समावेश किया गया। है। मतदान मशीन ( इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन जिसे संक्षेप में ई.वी.एम. कहते हैं) में पृथक-पृथक दो यूनिट होते हैं। मतदान यूनिट एवं नियत्रंण यूनिट। मतदान यूनिट में मतपत्र (लेबल) स्थापित रहता है जिसमें महापौर/अध्यक्ष तथा पार्षदों के पदों के लिए निर्वाचन में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के नाम, फोटो एवं प्रतीक होते हैं।