भिलाई । नगर पालिक निगम के सभागार में शुक्रवार शाम 4 बजे कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
कार्यशाला में महापौर, सभापति, नेता प्रतिपक्ष, महापौर परिषद के सद्स्य समेत पार्षद उपस्थित रहेंगे। निगम आयुक्त मोनिका वर्मा ने बताया कि कार्यशाला में वार्ड सफाई और व्यापारिक क्षेत्र में होने वाले सफाई को लेकर तैयार की गई रूप रेखा पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि अगर किसी जनप्रतिनिधि का सुझाव बेहतर आया तो उसे रूपरेखा में शामिल किया जाएगा।