राजनांदगांव अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में तेज रतार अनियंत्रित कार के चालक ने दो बाइक को ठोकर मार दी है। घटना में बाइक चला रहे दोनों युवकों को गंभीर चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस मर्ग कायम कर आरोपी कार चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी है। पुलिस के अनुसार सेहरबांधा निवासी सुरज सिन्हा उम्र 27 साल एवं ओमप्रकाश सिन्हा उम्र 31 साल अलग-अलग बाइक में सवार होकर अंबागढ़ चौकी से वापस अपने गांव सेहरबांधा लौट रहे थे।
इस दौरान ग्राम भनसुला के पास सामने से आ रहे कार क्रमांक सीजी 07 बीवाय 8381 के चालक ने तेजी व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते दोनों बाइक सवारों को जोरदार ठोकर मार दी। घटना में बाइक सवार सुरज सिन्हा व ओमप्रकाश सिन्हा को गंभीर चोटें आई थीं। घटना इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गए। सूरज सिन्हा एवं ओमप्रकाश सिन्हा की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव को उसके परिजनों को सौंपकर आरोपी कार चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी है।