advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

छुरिया: संकट में कांग्रेस, बागी मानने को तैयार नहीं

0 नाम वापसी का आज अंतिम दिन
0 प्रतीक चिन्ह का होगा आबंटन

छुरिया- 15 वर्षों से लगातार नगर पंचायत में कांग्रेस का सत्ता पर कब्जा रहा । ऐसा अवसर भी आया कि कांग्रेस की नाव डगमगा गए लेकिन कर्मठ एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओं की बदौलत कांग्रेस हर बार की तरह नगर का चुनाव कड़े संघर्ष के बाद जीतते आये । मगर इस बार के चुनाव में टिकट वितरण को लेकर कार्यकर्ताओं में असंतोष पनपने लगा । धीरे-धीरे इसको लेकर विरोध के स्वर विकराल रूप लेने लगे, नतीजा कांग्रेस के पूर्व कार्यकारिणी नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील लारोकर ने कांग्रेस से बगावत कर अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय फार्म भर दिया । उनके साथ कांग्रेस पार्षद सलमान खान, कांग्रेस नेता भोजवानी साहू ने भी नामांकन फार्म भरा है । इन बागी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस बार कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष एवं पार्षद पद की सूची बदलापुर की राजनीति वाली सूची है । इसमें चुनाव जीतने वाले दावेदारों को टिकट से वंचित कर दिया गया, भाजपा से टिकट नहीं मिलने वालों बागियों को, पार्टी की बैठक में नगण्य रहने वाले को कांग्रेस समर्पित कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर अपने चहेतों को पार्षद की टिकट बांट दी गई है । कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से आहत कांग्रेसियों का एक जत्था ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर कर दी । आज नाम वापसी का अंतिम दिन है उसके एक दिन पहले कांग्रेस प्रत्याशी, जिला कांग्रेस प्रवक्ता, वरिष्ठ पार्षद, ने बागी कांग्रेसियों से मिलकर उन्हें मनाने की भरसक प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। उनके बागी होने का कारण जानना चाहा, आहत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनके समक्ष अपनी पीड़ा जाहिर कर गुस्से में टिकट वितरण को लेकर सारे राज खोल दिये, अंत में उन्हें खाली हाथ बैरंग लौटना पड़ा। आज शुक्रवार दोपहर तीन बजे के बाद भाजपा कांग्रेस प्रत्याशियों के अलावा निर्दलीय चुनाव लड़ने वालों की सूची का प्रकाशन हो जायेगा । इसके साथ ही प्रतीक चिन्ह का आबंटन भी होगा। फिलहाल कांग्रेस से बागियों की संख्या ने कांग्रेस को संकट में डाल दिया है ।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button