0 दोनों पूर्व विधायक के छोटे भाई
0 भाजपा – कांग्रेस से अध्यक्ष की मांगी थी टिकट
छुरिया- नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस पार्टी से पूर्व विधायक के भाई एवं भाजपा से भी पूर्व विधायक के छोटे भाई ने दोनों दलों से अपनी-अपनी दावेदारी चुनाव प्रभारी से कर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर दी थी। इनके नामों का शोर छुरिया नगर तक सीमित नहीं था, अपितु पूरे जिले में इसकी गूंज थी कि इस बार के अध्यक्ष के चुनाव में दो राजनीतिक परिवार आमने-सामने होंगे और मुकाबला दिलचस्प होगा। दोनों ने तैयारी भी शुरू कर दी थी किन्तु उसका सपना अधूरा रह गया । एक को बाहरी कह टिकट से बेदखल कर दिया गया वहीं दूसरे को बुजुर्ग कहकर टिकट काट दी गई । ऐसा ही अद्भुत नजारा छुरिया के चुनाव में जनता को देखने को मिली है ।
हम बात कर रहे है नगर पंचायत छुरिया की वर्ष 2025 में चुनाव सम्पन्न होने वाला है। जहां भाजपा एवं कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ता जो बरसों से नगर अध्यक्ष का चुनाव में दावेदारी कर टिकट की चाह रख रहे है। वहां कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रकाश यादव के छोटे भ्राता समाजसेवी सुभाष यादव ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद में दावेदारी कर अपना जनसंपर्क अभियान प्रारंभ कर दिया था। उनकी छवि बेहद साफ-सुथरी एवं मिलनसार बताया जाता है । जब ब्लाक कांग्रेस कमेटी से दावेदारों की सूची जिला कांग्रेस कमेटी ने मंगाई तो उस पैनल में उन्हें बाहरी कह कर उनकी टिकट काट दी गई । पार्टी के सर्वें रिपोर्ट में वे भले छुरिया के मतदाता है लेकिन उनका निवास स्थल घोघरे है ऐसा कहकर कांग्रेस की सूची में इसी वजह से उसका नाम खारिज कर दिया गया ।
अब बात करें भाजपा से यहां भी नगर पंचायत अध्यक्ष पद से पूर्व मंत्री स्व. रजिन्दरपाल सिंह भाटिया के छोटे भाई सतवंत सिंह भाटिया ने चुनाव लड़ने पार्टी के शीर्ष नेताओं के सामने अपनी मंशा जाहिर कर दी। उनकी दावेदारी से अन्य उम्मीदवारों को ऐसा लगा कि इनकी टिकट पक्की है, भाजपा से टिकट की चाह रखना बेईमानी है । भाजपा मण्डल की पैनल सूची बनी इसमें भाटिया सहित तीन अन्य युवा दावेदारों के नामों की सहमति बनाकर जिला भाजपा कार्यालय भेजा गया । जहां जिले के भाजपा संगठन की बैठक में उनके नाम पर सहमति तो बनी लेकिन उन्हें बुजुर्ग कहकर उनकी टिकट काट दी गई।