advertisement
मध्य प्रदेश

मप्र शासन ने विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने ने सीएम राइज स्कूलों का खांका तैयार किया

बालाघाट

 मप्र शासन द्वारा नर्सरी से 12 तक के विद्यार्थियों को समुचित सुविधाएं प्रदान करते गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने ने लिए सीएम राइज स्कूलों का खांका तैयार किया गया। इसी रूपरेखा के अनुसार जिले में 10 सीएम राइज स्कूल स्वरूप ले रहे है। इन सीएम राइज स्कूल की खासियत यह है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व समुचित सुविधाएं देने के लिए एक ही परिसर में नर्सरी से 12वीं तक कि कक्षाएं संचालित होगी। साथ ही 21 वीं सदी की दक्षताओं को विकसित करने के लिए इन स्कूलों में आधुनिक उपकरणों, प्रविधियों और तकनीक से लैस किया जाएगा। वहीं सभी कक्षाएं हिंदी व अंग्रेजी दोनों माध्यम में होगी।

जनसम्पर्क अधिकारी पुष्‍पेन्‍द्र वास्‍कले ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि बालाघाट जिले में प्रथम चरण के सात सीएम राइज स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत और तीन जनजाति कार्य विभाग के तहत बन रहे हैं। हालांकि, जिले में सीएम राइज स्कूल्स प्रारम्भ हो चुके हैं, लेकिन इनके लिए अभी पृथक से भवनों का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। जनजाति कार्य विभाग के स्कूलों के लिए 50-50 बालक व बालिकाओं के लिए 230-230 लाख की लागत से बनने वाले छात्रावास भी स्वीकृत हो चुके हैं।

भवनों की डिजाइन सभी की अलग-अलग

उन्होंने बताया कि सीएम राइज स्कूलों की ड्राइंग और डिजाइन अत्यंत आकर्षकता वाली निर्धारित की गई है। जिले में बन रहें सभी नौ स्कूलों की डिजाइन अपने आप में अलग और बहुमंजिला भी है। बालाघाट नगर में बन रहा सीएम स्कूल तीन मंजिला है। जो किसी कारपोरेट ऑफिस की तरह नगर के बीच आकर्षक लग रहा है। इस स्कूल भवन का निर्माण कार्य 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। इसी तरह कारपोरेट डिजाइन जैसे ही जिले के अन्य स्कूल भी निर्माणाधीन है। वारासिवनी व मलाजखण्ड के स्कूल 90-90 प्रतिशत, बालाघाट व लेंडेझरी के 80-80 प्रतिशत, परसवाड़ा 70 प्रतिशत, खैरलांजी, कटंगी, रजेगांव और लांजी बोलेगांव के स्कूल क्रमशः 50, 50,35 और 40 प्रतिशत बन चुके हैं।

16900 विद्यार्थियों के लिए 314 करोड़ 513 क्लास रूम 29 लेब ले रहे आकार

जिले के 10 सीएम राइज स्कूल के लिए शासन द्वारा 314.53 करोड़ रुपये प्रदान किये गए है। इन 10 स्कूलों को 27.66 हेक्टेयर में मूल रूप से 108243.13 वर्ग मीटर क्षेत्र में बन रहे है। निर्माण एजेंसी द्वारा बनी ड्राइंग डिजाइन के अनुसार हर स्कूल में खेल का मैदान पोर्च, आकर्षक लेब,क्लास रूम, प्रिंसिपल रूम,स्टाफ रूम और हॉल का प्रावधान किया गया है।

513 क्लास रूम, 29 लैब ले रहे आकार
जिले के 10 सीएम राइज स्कूल के लिए शासन द्वारा 314.53 करोड़ रुपए प्रदान किए गए हैं। इन 10 स्कूलों को 27.66 हेक्टेयर में मूल रूप से 108243.13 वर्ग मीटर क्षेत्र में बन रहे हैं। निर्माण एजेंसी द्वारा बनी ड्राइंग डिजाइन के अनुसार हर स्कूल में खेल का मैदान पोर्च, आकर्षक लेब, क्लास रूम, प्रिंसिपल रूम, स्टाफ रूम और हॉल का प्रावधान किया गया है।

ये भी जानिए
9 स्कूलों में 29-29 आकर्षक हॉल और आवश्यकता अनुसार लेबोरेटरी।

30-30 सीढियां व पोर्च।

36-36 बालक व बालिकाओ के शौचालय।

8-8 प्राचार्य व स्टाफ रूम्स

513 क्लास रूम्स बनाए जा रहे हैं।

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button