राजनंदगांव | अखिल भारतीय स्तर पर नागपुर मे आयोजित स्वयम सिद्धा प्रतियोगिता मे पुरे राष्ट्र से वो महिलाएं जिन्होंने अपने दम पर विशेष उपलब्धियों से अपनी एक पहचान बनाई है ऐसी 54 महिलाओ ने भागीदारी की, जिसमे बहुत ही रोचक, बुद्धिमत्ता पूर्ण 8 राउंड्स थे, प्रत्येक राउंड्स मे प्रतिभागी बाहर होते गए, जिसमे राजनंदगांव की रुपाली हरीश गाँधी (सुपुत्री जुगल किशोर लद्धा) ने अपनी बुद्धिमत्ता, वाक् चातुर्य, प्रेसेंस ऑफ माइंड और ज्ञान के आधार पर अपना स्थान बनाते हुए अंतिम राउंड् मे पहुँची और टॉप 5 प्रतिभागी से पूछे गए प्रश्न पर सबसे अच्छा जवाब देकर सर्वाधिक अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वयम सिद्धा का ताज अपने नाम कर राजनंदगांव का नाम पुरे देश मे रोशन किया. स्वयम सिद्धा कार्य क्रम के 4 जज पैनल मे थे मिस इंडिया रुपाल मोहत्, मिसेस यूनिवर्स निवृति चंदक, वरिष्ठ राष्ट्रीय पत्रकार manogya loiwal, और बल्लीवुड अभिनेत्री कनिका जी. प्रदेश अध्यक्ष शशि गत्तानी और राष्ट्रीय सचिव ज्योति राठी के नेतृत्व मे प्रथम राउंड फैशन विथ परपज मे रुपाली ने गायत्री परिवार की वेशभूषा मे रेम्प् वॉक कर सभी को गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य का साहित्य सभी को दिखा कर ये साबित किया की अध्यात्म से ऊंचा कुछ नही और सबका मन मोह लिया.
ज्ञात हो रुपाली गाँधी द्वारा लिखे संस्कार किट से प्रभावित हो मिस इंडिया ने स्वयम इसकी ब्रैंड अम्बसेडर बनने की इच्छा जाहिर की.और पुरे देश मे स्कूलों हेतु संस्कार किट की माँग बढ़ी.

0 95 1 minute read