advertisement
छत्तीसगढ़दुर्ग जिला

CG : कलेक्टर ने किया स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल हिर्री का निरीक्षण…

दुर्ग। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज अपने धमधा विकासखण्ड प्रवास के दौरान स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, हिर्री का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल प्रबंधन से शैक्षणिक गतिविधियों और अन्य सह-शैक्षणिक कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। कलेक्टर ने बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ कौशल उन्नयन और नवाचारों पर विशेष कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सुश्री चौधरी ने कक्षाओं में जाकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से बातचीत करते हुए गणित के कुछ महत्वपूर्ण फार्मूलों को सरल तरीके से समझाया। उन्होंने बच्चों को समय प्रबंधन का महत्व बताते हुए कहा कि “सफलता का सबसे बड़ा मंत्र समय का सदुपयोग है। यदि आप समय का सही उपयोग नहीं करते हैं, तो आपकी मेहनत कभी भी सफलता में परिवर्तित नहीं हो पाएगी।”

कक्षा 11वीं की छात्रा गुंजन निषाद से बातचीत करते हुए उन्होंने पूछा कि वह भविष्य में क्या बनना चाहती हैं। गुंजन ने बताया कि वह बैंक में अकाउंटेंट बनना चाहती हैं। कलेक्टर ने उनकी सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सपने देखकर ही बच्चे अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। कक्षाओं में बच्चों द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिक्रिया देने पर कलेक्टर ने शिक्षकों और छात्रों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। कलेक्टर ने स्कूल प्रबंधन और प्राचार्य से चर्चा करते हुए स्कूल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने और इसके लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि परीक्षा परिणामों में किसी प्रकार की कमी या गड़बड़ी पाई गई तो प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री सोनल डेविड सहित स्कूल के शिक्षक मौजूद थे।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button