advertisement
मध्य प्रदेश

MP Cabinet Decision: मध्य प्रदेश में सरकारी भवन पर भी अब पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर पैनल लगाए जाएंगे

भोपाल

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज बुधवार को सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक सम्पन्न हुई ।बैठक में 2028 तक मप्र को गरीबी मुक्त, पुलिस बैंड में नए पद स्वीकृत और मछुवा संवर्धन योजना, डायल-100 सेवा के आधुनिकीकरण समेत कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।हालांकि बैठक में चित्रकूट डेवलपमेंट प्लान और नई आबकारी नीति पर कोई चर्चा नहीं की गई।

तय हुआ है कि जिला स्तर पर 20 किलोवाट या उससे अधिक क्षमता वाले शासकीय भवनों को शामिल करते हुए निविदा के माध्यम से यह काम किया जाएगा। पीपीपी मॉडल पर यह काम होगा और जिसे यह काम दिया जाएगा, वह 25 वर्ष तक सोलर रूफटॉप संयंत्र की देखरेख करेगा। इसके लिए राज्य स्तरीय समन्वय समिति बनाने का निर्णय भी लिया गया है।

बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव 27 जनवरी से 1 फरवरी तक जापान की यात्रा पर रहेंगे। निवेश और रोजगार के लिए सीएम यादव विदेश यात्रा करेंगे। 24-25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर मेंट होगी, जिसमें इंग्लैंड और जर्मनी के साथ जापान हमारा पार्टनर होगा।प्रदेश के गरीबों के लिए आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर विशेष ध्यान रहेगा। गरीबी उन्मूलन के लिए विशेष कार्यक्रम संचालित होंगे।

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

    गरीब कल्याण मिशन पर विस्तृत चर्चा करते हुए 2025 में हर गरीब परिवार तक मदद पहुंचाने की कार्ययोजना को मंजूरी । 2028 तक मध्य प्रदेश को गरीबी मुक्त राज्य बनाने का संकल्प ।

    मुख्यमंत्री मछुआ संवर्धन योजना के लिए 100 करोड़ स्वीकृत । इस राशि से उन तालाबों को पानीदार बनाया जाएगा, जहां मत्स्य उद्योग चलता है। मत्स्य पालकों के कल्यााण की योजनाएं भी बनाई जाएंगी।

    ड्रायल हंड्रेड का दूसरा चरण शुरू होगा। इंट्रीग्रेटेड सिस्टम के साथ डायल इंड्रेड शुरू होगी। इस योजना के लिए 1565 करोड़ स्वीकृत ।

    हर जिले में पुलिस बैंड के नए पद स्वीकृत ।करीब 932 नए पदों को स्वीकृति ।
    सभी सरकारी भवन सोलर बिजली से चलेंगे। पीपीपी मोड पर टेंडर जारी किया जाएगा।  निजी कंपनियों को टेंड देने का निर्णय ।

    ग्वालियर-उज्जैन ऑटोमोबाइल मेले में टैक्स में छूट देने का प्रस्ताव पास किया गया।

सीएम आज के प्रमुख कार्यक्रम

    दोपहर में विदिशा में 177.53 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन ।

    पीएम आवास योजना के तहत 3932 हितग्राहियों को गृह प्रवेश
    44981 लखपति दीदियों को प्रमाण-पत्र ।

    शाम 4 बजे मुख्यमंत्री निवास में नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक ।

    शाम 5 बजे सीएम हाउस में सामान्य प्रशासन विभाग की बैठक ।

    मुख्यमंत्री कार्प मत्स्य पालन समृद्धि योजना को 2026 तक निरंतर रखने का निर्णय लिया गया। इसमें 100 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए। बैठक में गरीब कल्याण मिशन की क्रियान्वयन को लेकर भी चर्चा हुई।

    तय किया गया कि गरीबों की आर्थिक स्थिति को सुधार करने के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास नगरीय विकास एवं आवास विभाग के सहयोग से मिशन संचालित किया जाएगा।

    डायल 100 सेवा के दूसरे चरण अप्रैल 2025 से सितंबर 2030 के संचालन के लिए नवीन सिस्टम इंटीग्रेटेड के चयन के लिए 1565 करोड़ रुपए की डीपीआर को स्वीकृति दी गई है।

    5 वर्ष 6 माह के लिए 1200 वाहन के साथ परियोजना को स्वीकृति दी गई है। इसके साथ ही प्रत्येक जिले में पुलिस बैंड की स्थापना के लिए 932 नए पद सृजन करने की स्वीकृति दी गई।

24 जनवरी को महेश्वर में कैबिनेट बैठक

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 27 जनवरी से 1 फरवरी तक जापान की यात्रा पर रहेंगे। 24-25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में इंग्लैंड, जर्मनी के साथ जापान भी पार्टनर रहेगा। इससे पहले 24 जनवरी को कैबिनेट बैठक होगी।

 

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button