advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : सर्वे के दौरान गरीब एवं जरूरतमंदों को ध्यान में रखते हुए दिलाए प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ – कलेक्टर

– 31 जनवरी तक होगी धान खरीदी
– धान उपार्जन केन्द्रों में भौतिक सत्यापन के कार्य में नहीं होना चाहिए कोई लापरवाही
– आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए मतदान केन्द्रों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
– युवाओं को नशे की गिरफ्त से रखना है दूर
– साप्ताहिक समय सीमा की बैठक संपन्न

राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। मतदान केन्द्रों में पेयजल, प्रकाश, छांव के साथ ही मतदान कर्मियों के रूकने की व्यवस्था भी अच्छी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी शासन की प्राथमिकता का कार्य है, इसे गंभीरतापूर्वक करने की आवश्यकता है। 31 जनवरी धान खरीदी का अंतिम दिन है। नोडल अधिकारी धान उपार्जन केन्द्रों में स्टैक की अच्छी तरह गिनती करें तथा भौतिक सत्यापन के कार्य में कोई लापरवाही नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोचिया, बिचौलिया द्वारा अवैध धान की बिक्री पर रोक लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के लिए पंजीयन करते समय गरीब एवं जरूरतमंदों को ध्यान में रखते हुए पंजीयन करें। सर्वे के दौरान उनका नाम नहीं छूटना चाहिए। ऐसे जरूरतमंद जो पात्रता की श्रेणी में आते है, उन्हें अनिवार्यत: लाभान्वित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रेत, छड़, सीमेंट सहित अन्य आवास निर्माण के लिए सामग्री में विशेष छूट के लिए चेम्बर ऑफ कामर्स राजनांदगांव से सहमति बनी है। कलेक्टर ने एचएमपीवी वायरस की रोकथाम एवं इससे सावधानी बरतने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं है, इससे सभी आवश्यक सावधानी बरते। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों के चौक-चौराहों में शासन की योजनाओं की जानकारी तथा विभिन्न मुद्दों पर जागरूकता से संबंधित विडियो दिखाए जा सकते है। उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणा को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए यह जरूरी है कि सभी हेलमेट पहनें तथा सीट बेल्ट बांधे। उक्त बातें कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक के दौरान कही।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि स्कूल के आस-पास नशीले पदार्थों के अवैध बिक्री पर कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति नशे की गिरफ्त में चला जाए तो नशे की आदत से वापस आना दुष्कर होता है। युवाओं को इस लत से दूर रखना है, इसके लिए जिले में दो पुनर्वास केन्द्र हंै, ऐसे युवाओं को चिन्हांकित कर उन्हें नशे की लत को दूर करते हुए समाज की मुख्य धारा में लाना है। उन्होंने कहा कि साईबर क्राईम में आम जनता न फंसे, इसके लिए सजग रहना चाहिए। साईबर क्राईम के लिए स्कूल स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में स्मार्ट टीवी के माध्यम से जागरूकता से संबंधित नशे से दूर रहने, साइबर क्राईम, सड़क दुर्घटना से बचाव के उपाय, कैरियर गाइडेंस एवं अन्य शार्ट वीडियो के माध्यम से जानकारी देने के लिए कहा। उन्होंने गर्मी के मौसम में पेयजल की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए संबंधित विभागों को प्रस्ताव देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पानी की टंकी के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराएं। नगरीय निकाय में पेयजल की व्यवस्था, सफाई की व्यवस्था, तालाब सफाई, वेतन भुगतान, कार्य की गुणवत्ता, प्रापर्टी टेक्स वसूली, सड़क का डामरीकरण, कचरे के ढेर का निपटान तथा बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आने वाले 10 वर्षों में पौधरोपण के लिए विशेष तौर पर कार्य करने की आवश्यकता है, तब जाकर तापमान पर नियंत्रण कर सकेंगे। पौधरोपण के साथ ही उनके संरक्षण एवं संवर्धन की जरूरत है। सड़क निर्माण से जुड़े कार्यों में पौधरोपण का भी प्रावधान होना चाहिए। कलेक्टर ने अवैध प्लाटिंग पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अव्यवस्थित तरीके से निर्माण कार्य नहीं होना चाहिए। उन्होंने दिव्यांगजनों के लिए पेंशन, छात्रवृत्ति योजना, ट्रायसाईकिल, प्रमाण पत्र के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों का पृथक राशन कार्ड होना चाहिए। कलेक्टर ने आयुष्मान वय वंदना योजना, पोट्ठ लईका अभियान, अनुकंपा नियुक्ति की कार्रवाई, राजस्व शिविर, घुमंतू मवेशियों, मनरेगा, प्रधानमंत्री वंदन योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना एवं राष्ट्रीय फायलेरिया कार्य की समीक्षा की।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह ने कहा कि घुमंतू पशुओं के नियंत्रण के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग को नोडल अधिकारी बनाया गया है। अंजोरा, मनकी, भानपुरी में पशु आश्रय स्थल बनाने के कार्य में गति लाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि पशुओं को चारे की उपलब्धता के लिए पैरादान के लिए अभियान चलायें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब एवं जरूरतमंदों के सर्वे के लिए विशेष तौर पर कार्य किए जा रहे है। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईपीएस इशु अग्रवाल, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव खेमलाल वर्मा, संयुक्त कलेक्टर शीतल बंसल सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button