advertisement
छत्तीसगढ़रायपुर जिला

CG : 50 से अधिक जगहों में अलाव की व्यवस्था

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा राजधानी शहर रायपुर के लगभग 50 से अधिक विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर आमजनों को शीतलहर से राहत देने अलाव जलाने की व्यवस्था प्रतिदिन दी जा रही है. यहाँ उल्लेखनीय है कि आमजनों को शीतलहर से राहत देने रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने नगर पालिक निगम के सभी जोन कमिश्नरों, कार्यपालन अभियंताओं, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों, सहायक अभियन्ताओं, उप अभियंताओं, जोन स्वच्छता निरीक्षकों को सभी जोनों के क्षेत्र के अंतर्गत वार्डों के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों में आमजनों को शीतलहर से राहत देने अलाव जलाने की व्यवस्था शीतलहर के दौरान प्रतिदिन देना सुनिश्चित करने निर्देश दिए हैँ

इसके अंतर्गत राजधानी शहर क्षेत्र में गोगांव बाजार सुलभ के पास, एम्स अस्पताल परिसर, टाटीबंध गुरूद्वारा गार्डन परिसर, अंतर राज्यीय बस स्टेण्ड भाठागांव, खमतराई बाजार चौक के समीप, खमतराई चौक, भनपुरी बाजार चौक के पास, होटल पैराडाइस के पास,श्रीनगर सुलभ शौचालय के सामने, यतियतनलाल वार्ड नम्बर 4 में वार्ड पार्षद के निवास कार्यालय के समीप सार्वजनिक स्थल, लाखेनगर चौक, स्टेशन परिसर, रेल्वे स्टेशन चौक , मेकाहारा अस्पताल परिसर, सामने मुख्य मार्ग के चौक, टाउन हाल परिसर, जयस्तम्भ चौक के समीप, खमतराई बाजार, सहित सभी 10 जोनों के वार्डों के अंतर्गत विभिन्न लगभग 50 से अधिक सार्वजनिक स्थलों, चौक – चौराहों पर आमजनों को शीतलहर से राहत देने अलाव जलाने की व्यवस्था प्रतिदिन दी जा रही है.

इसके अतिरिक्त नगर निगम रायपुर द्वारा खारून मैरिज पैलेस, पीहर मैरिज पैलेस, मोहन मैरिज पैलेस, रिंगरोड, नन्दनवन रोड, चंदनीडीह, सर्वोदय कॉलोनी शान्ति नाथ नगर टाटीबंध में श्रीराम लोटस वैली सहित नगर के विभिन्न मैरिज पै लेसों में शीतलहर से राहत दिलवाने अलाव जलाने व्यवस्था दी जा रही है. इन विभिन्न मैरिज पैलेसों में छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न नगरों एवं ग्रामों से राजधानी शहर रायपुर में आये और खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित किये जा रहे तीन दिवसीय युवा महोत्सव में बड़ी संख्या में सम्मिलित होने आये युवाओं को शासन – प्रशासन द्वारा आवास व्यवस्था दी गयी है. अलाव की व्यवस्था से राजधानी शहर के आउटर के स्थानों में कड़ाके की ठण्ड से युवाओं को राहत मिल रही है.

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button