छुरिया: नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए कांग्रेस से 11 उम्मीदवारों ने की दावेदारी
0 पार्षद के लिए 22 आवेदन प्राप्त हुए
छुरिया- नगर पंचायत छुरिया में आरक्षण के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष के सामान्य सीट पर चुनाव होना है । वहीं पार्षदों के लिए 15 वार्डों में चुनाव होना है जिसके लिए कांग्रेस ने बैठकों का दौर प्रारंभ करते हुए मंगलवार से स्थानीय साहू धर्मशाला में अध्यक्ष एवं पार्षद पद के लिए लड़ने वाले इच्छुक दावेदारों से उनका बायोडाटा सहित आवेदन लेना शुरू कर दिया है । इसके लिए नगर पंचायत का प्रभारी डोंगरगांव के वरिष्ठ कांग्रेसी एवं वर्तमान पार्षद विरेन्द्र बोरकर को नियुक्त किया गया है । ब्लाक कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष रितेश जैन, एवं कार्यकारिणी अध्यक्ष राजकुमार सिन्हा द्वारा उम्मीदवारों से आवेदन लिया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आज शुरू दिन 11 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने के लिए आवेदन सौंपा है । अध्यक्ष पद के लिए सुभाष यादव, रितेश जैन, राहुल तिवारी, तरूण सिन्हा, भोजवानी साहू, शकील कुरैशी, यशवंत तिवारी, सोनू खान, राधेश्याम ठाकुर, सलमान खान, मनोज यादव, ने अपनी दावेदारी पुख्ता की है । इसके साथ ही 15 वार्डों में पार्षद पद के लिए 22 उम्मीदवारों ने आवेदन प्रस्तुत किया है ।
0 तीन वार्डों में नहीं मिला आवेदन
नगर पंचायत छुरिया के 15 वार्डों मे से कांग्रेस से पार्षद पद के लिए तीन वार्डों में आज शुरू दिन किसी भी उम्मीदवारों ने अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत नहीं किया है ।
0 अध्यक्ष पद के लिए कुछ नामों को लेकर विवाद की स्थिति
स्थानीय साहू धर्मशाला में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस से कुछ नामों को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी अध्यक्ष के समक्ष कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने आपत्ति दर्ज कराते हुए, उनके आवेदन को गलत ठहराया । जहां वाद-विवाद की स्थिति भी बनी रही । इस पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रितेश जैन ने प्रमाण सहित उन्हें चुनाव प्रभारी के समक्ष अपनी बातों को रखने कहा गया ।
0 कांग्रेस से निष्कासित पार्षदों से भी लिया गया आवेदन
पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने वाले अपने कांग्रेस पार्षदों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव की अनुशंसा पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने पार्षद डॉ.राधेश्याम ठाकुर, पार्षद मनोज यादव को पांच साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया था । पार्टी में अभी उनकी बहाल नहीं हुई है उसके बावजूद भी उनका नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आवेदन लिया गया। जिसको लेकर कांग्रेसियों में नाराजगी देखी गई है ।