राजनांदगांव : गृह जिला से जिला शिक्षा अधिकारी बघेल को हटाने की हुई मांग
राजनांदगांव। अगामी स्थानीय चुनाव को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा ने गृह जिले में पदस्थ प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल को तत्काल हटाने की मांग कलेक्टर से की है।
प्रेमनारायण वर्मा ने कलेक्टर को बंद लिफाफा में लिखित शिकायत कर यह बताया है कि प्रवास सिंह बघेल स्थानीय अधिकारी है, जिनका मूल गांव बागतराई है, इसलिए राजनांदगांव उनका गृह जिला है और वे शिक्षा विभाग के प्रमुख भी है। चुनाव में अधिकांश अमला शिक्षा विभाग से होता है, और प्रवास बघेल शिक्षा विभाग के प्रमुख और स्थानीय होने के नाते वे चुनाव को प्रभावित कर सकते है।
चुनाव आयोग का भी यह निर्देश है कि चुनाव में अधिकारियों को उनके गृह जिले में पदस्थ नहीं किया जा सकता है। ऐसा आदेश माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर ने भी दिया है, इन्हीं सब बातों का उल्लेख करते हुए छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा ने प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल को राजनांदगांव जिले से हटाने की मांग की है।