advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

छुरिया: एक अच्छा मित्र तुम्हारे से धन की मित्रता नहीं रखता- प्रदीप मिश्रा

0 शिवमहापुराण कथा में अंतिम दिवस कड़ाके की ठंड में भक्तों का उमड़ा सैलाब

छुरिया- ग्राम हालेकोसा में शिवमहापुराण कथा के अंतिम दिवस सुबह आठ बजे से रखा गया था जहां कथा सुनने कड़ाके की ठंड में सूर्योदय से पहले ही शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा । कथा प्रारंभ होने से पहले ही पंडाल भर गया ।

सात दिवसीय शिवमहापुराण कथा के अंतिम विश्राम दिवस अंतर्राष्ट््रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने शिवभक्तों को बताया कि वो जब सातवी कक्षा में पढ़ते थे वो भी सरकारी स्कूल में । प्रायवेट स्कूल में पढ़ने के लिए पैसा नहीं था । गांव या रिश्तेदार के यहां जब जाना पड़ता था तो स्कूल के ही कपड़े पहनकर जाते थे । घर पर मां सिलबट्टा से मिर्चीकुटी रोटी प्लास्टिक के डिब्बे में कपड़ा से रोटी बांधकर देती थी । स्कूल जाते तो सब अपना-अपना खाना बैठते थे, तो शर्म आता था । एक किसान का बेटा आखरी में मेरे साथ लाया भोजन खा लेता था मैं उसका भोजना खा लेता था । सातवी सेे आठवीं कक्षा आया वो चला गया वो भले नहीं मिले लेकिन खुश हो गया इसलिए अच्छा मित्र तुमसे धन की मित्रता नहीं रखता वो सच्चा मित्र कहलाता है । आज धन की मित्रता होती है, अच्छा दोस्त लगा रहता है तुम्हे फुर्सत नहीं मिलता, पैसा वाला दोस्त काम निकालकर चला जाता है तब गरीब मित्र कहता है चिन्ता मत कर मै बैठा हूं । जितना राधा रोयी कान्हा के लिए उतना रोया कन्हैया सुदामा के लिए इसको प्रेम स्नेह कहते है । सुदामा जी के लायी कुंदल को भगवान कृष्ण ने खाया उनके हाव-भाव को समझ गये और उन्हें तीन राज्य दिया, वो मित्रता कहलाता है । शिवतत्व है भगवान की कथा विश्वास की पूर्णता पर है । उन्होंने कथा में उपस्थित भोले बाबा के भक्तों से कहा कि घर के दरवाजे पर श्री शिवाय नमस्तुभ्यं लिखा करें, उस घर पर भगवान शिव का निवास हो जाता है । गौ, गुरू, गोविंद के पास कभी पांव पसारा नहीं जाता, समेटने में जो आनंद है वह किसी में नहीं । उन्होंने कहा कि भागवत व अनेक पुराणों में कही ऐसा नहीं लिखा है कि ऐसा करने से वैसा होगा केवल शिवमहापुराण कथा में 24 हजा ग्रंथ में लिखा है कि शिव की आराधना करने से फल की प्राप्ति होती है ।

0 यह भारत की भूमि है, सनातन धर्म का स्तंभ निकलेगा

अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने शिवमहापुराण कथा हालेकोसा में शिवभक्तों को बताया कि कल रात को सब उनसे मिलने पहुंचे थे तो उनमें से एक पत्रकार बंधु ने उनसे पूछ लिया कि उत्तप्रदेश के संभल में खोद-खोद कर मंदिर निकल रहे हैं तो उन्होंने कहा कि यह सनातन धर्म है । हाल में पटना में भी पांच सौ साल पुराना शिवलिंग निकला है । ये भारत की भूमि है जहां खोद ली वहां शिव मिलेगा, सनातन धर्म का स्तंभ मिलेगा ।


0 घड़ी को महाकाल ने बनाया

सात दिवसीय कथा के अंतिम विश्राम दिवस में पं.मिश्रा ने भोले बाबा के भक्तों से कथा में बोले घड़ी लाख की पहनो या करोड़ की समय दिखायेगी पर समय पर चलो । आपकी घड़ी कैसी हो, चल रही है यह नहीं देखा जाता, बस समय देखा जाता है । घड़ी बिगड़ जाये तो किसी ने उसे किराने, पानठेले, या होटल में बनते नहीं देखा, उसे सुधारने के लिए घड़ी वाले के पास जाना पड़ता है । घड़ी को किसने बनाया, देवों के देव महाकाल ने बनाया यह तो शास्त्र में लिखा है । ये शिवतत्व है शिव की चाकरी में सफलता मिलेगी।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button