CG : रायपुर तहसीलदार ने टेमरी में ढहाए 4 अवैध मकान, अतिक्रमण पर बुलडोजर…
रायपुर। शासकीय भूमि पर अतिक्रमण के विरूद्ध कार्रवाई का अभियान शहरी इलाकों के साथ-साथ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुॅंच गया है। रायपुर जिला प्रशासन ने आज टेमरी गांव में शासकीय जमीन पर नियम विरूद्ध कब्जा कर बन रहें मकानों पर बुलडोजर चलाया। तहसीलदार पवन कोसमा ने अपने तोड़ू दस्ते के साथ टेमरी पहुॅचकर बेजा कब्जा हटाने की कार्रवाई की। तहसीलदार ने बताया कि ग्राम पंचायत टेमरी की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।
आज की कार्रवाई के बारे में तहसीलदार कोसमा ने बताया कि टेमरी गांव में सीताराम ध्रुव और अविनाश धृतलहरे ने गांव की सरकारी जमीन पर बेजाकब्जा करके अतिक्रमण करते हुए चार मकान बना रहे थे। ग्राम पंचायत ने इसकी शिकायत तहसील कार्यालय में की थी।
तहसीलदार द्वारा इसकी जांच के उपरांत अपने न्यायालय से बेजाकब्जा हटाने का आदेश पारित किया गया था। आज माना थाने से पुलिस बल, राजस्व निरीक्षक और हल्का पटवारी की मौजूदगी में चार निर्माणाधीन मकानों को जेसीबी मशीन से तोड़कर शासकीय भूमि से बेजाकब्जा हटा दिया गया है।