advertisement
मध्य प्रदेश

जिला निर्वाचन अधिकारी ने की प्रेस कान्फ्रेंस, नामावली पुनरीक्षण का किया गया प्रकाशन

उमरिया
भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी पदाधिकारी मप्र भोपाल के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 का अंतिम प्रकाशन के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन के मुख्य आतिथ्य में कलेक्टर सभागार में प्रेसवार्ता संपन्न हुई । प्रेसवार्ता में अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, एसडीएम मानपुर कमलेश नीरज, एसडीएम पाली टी आर नाग, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारगण उपस्थित रहे । जिला निर्वाचन अधिकारी व्दारा बताया गया कि जिले में कुल 11हजार 2 सौ 28 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनका निराकरण कर दिया गया है । बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र में प्रारूप 6 के 2788 , प्रारूप 7 के 1259 तथा प्रारूप 8 के 1321 hii आवेदन प्राप्त  हुए । इसी तरह 90 मानपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए में प्रारूप 6 के 2798 , प्रारूप 7 के 1290 तथा प्रारूप 8 के 1772 आवेदन प्राप्त हुए । वहीं बांधवगढ़ व मानपुर विधानसभा में 477808मतदातारहे वही अब मतदाता बढ़कर 481195 हो गई है

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button