advertisement
छत्तीसगढ़राज्‍यरायपुर जिला

सालों से किराए के मकान में गुजर रही जिंदगी, खुद के मकान के लिए भटक रहे हितग्राही

रायपुर। राजधानी के मौदहापारा स्थित सामुदायिक भवन में आसपास के लोगों की समस्या सुनने के लिए शिविर लगाया गया। यहां बड़ी संख्या में लोग अपनी अपनी समस्याएं गिना रहे हैं। सबसे अधिक समस्या यहां मकान नहीं मिलने को लेकर है।

महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि नगर निगम रायपुर की परिषद के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण हो चुका है। जनहित में जनसुविधा के लिए वार्डों में जाकर जनसमस्याएं सुनकर शिविर में ही उनका त्वरित निदान जनप्रतिनिधि पार्षद एवं अधिकारी कर रहे हैं। मकान की मांग को लेकर जो भी समस्याएं आ रही हैं, इनमें ज्यादातर ऐसे मामले हैं जिनकी छानबीन करने के बाद उनके आवेदन रिजेक्ट कर दिए गए थे। रायपुर के मौदहापारा की रहने वाली शहनाज बेगम ने बताया कि पिछले 40 साल से किराए के मकान में रह रही हैं, लेकिन उनका अभी तक खुद का मकान नहीं हो पाया। इसके लिए सरकार से मदद मांगी है। मौदहापारा की ही रहने वाली निखत परवीन बताती हैं कि उन्होंने भी मकान के लिए आवेदन किया था और सूची में नाम भी आया था। इसके बाद भी अभी तक मकान नहीं मिला।

मौदहापारा की रहने वाली जुलेखा ने बताया कि उनका नाम बीएसयूपी योजना के अंतर्गत आ गया था। इसके बाद भी मकान नहीं मिला। शिविर में नगर निगम सहित विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारी पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं। शिविर स्थल पर ही त्वरित निदान करने का दावा किया जा रहा है।

शिविर में मुख्यतः स्वास्थ्य एवं सफाई व्यवस्था, जलप्रदाय एवं निजी नल कनेक्‍शन, जल सुविधा के लिए पावर पंप एवं नया पाइप लाइन विस्तार कार्य, विद्युत व्यवस्था संधारण कार्य, नगर निवेश, लोककर्म विभाग, राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, राशन कार्ड, एनयूएलएम व्यवसाय के लिए ऋण संबंधी कार्य, श्रम विभाग श्रमिक पंजीयन कार्य, नामांतरण प्रकरण से संबंधित कार्य के अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button